बेरोजगारों के साथ 7 मई को बीजेपी के राज्यकार्यालय रोहतक का घेराव करेंगे नवीन जयहिन्द

Edited By Isha, Updated: 05 May, 2022 03:40 PM

naveen jaihind will gherao the bjp s state office rohtak on may 7

आज नवीन जयहिन्द फरसा व सोटा(मूसल) लेकर प्रेसवार्ता करने हिसार पहुंचे। जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बेरोजगारी की वजह से नौजवान क्राइम व नशे की ओर अग्रसर हो रहे है। बेरोजगारी ही एक ऐसा मुख्य कारण

हिसार(विनोद): आज नवीन जयहिन्द फरसा व सोटा(मूसल) लेकर प्रेसवार्ता करने हिसार पहुंचे। जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बेरोजगारी की वजह से नौजवान क्राइम व नशे की ओर अग्रसर हो रहे है। बेरोजगारी ही एक ऐसा मुख्य कारण है जिसकी वजह से नौजवान युवा आत्महत्या कर रहे है। ये आत्महत्या नही सरकार व सिस्टम द्वारा की गई हत्याऐं है। जयहिन्द ने कहा युवाओ को आत्महत्या नही करनी है बल्कि सड़क पर उतर कर सरकार को मारना है।

जयहिन्द ने कहा कि सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए जिसमें कब पेपर होगा , कब रिजल्ट आएगा, कब लिस्ट लगेगी आदि सभी उस कैलेंडर में होना चाहिए। पिछले 3 सालों से फौज की कोई भर्ती नही करा रही सरकार। हरियाणा के 5 लाख युवा भर्ती की तैयारी कर रहे है। पिछले 2 सालों से भर्तियाँ CET के नाम से रदद की जा रही है लेकिन अभी तक CET की कोई परीक्षा नही ली गयी। युवाओ को CET के नाम पर बहकाया जा रहा है व जिनकी परीक्षा ली गयी है उनका रिजल्ट नही निकल गया।

हरियाणा पुलिस में 25 हजार कर्मियों की जगह खाली है और जिसकी वजह से प्रशासन अपराध कम करने में नाकामयाब है क्योंकि पुलिस के पास खुद पूरा स्टाफ नही है। हरियाणा पुलिस के 50 हजार उम्मीदवार रिजल्ट के इन्जार में बैठे है। इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी बात मनवाने के लिए शनिवार 7 मई को रोहतक के मानसरोवर पार्क में 11 बजे एकत्रित होंगे व बीजेपी के मुख्यकार्यालय का घेराव करेंगे। हर वर्ग इस सरकार से नाराज है खेड़ी चोकटा में पिछले 1 महीने से किसान धरने पर बैठे है क्योंकि उनको कोई मुआवजा नही दिया जा रहा, खेदड़ में गौशाला के लोग बैठे है क्योंकि उनको गौशाला के लिए पर्याप्त चारा नही दिया जा रहा, जो दिव्यांग है उनका हक खाया जा रहा है, स्वास्थ्य कर्मी जो है वो धरने पर बैठे है।

भर्ती निकली नही जा रही जबकि विभागों में 5 लाख पद खाली है। जयहिन्द ने कहा यह धर्मयुद्ध की शुरुआत है जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर बना है उसी प्रकार रोहतक में भी भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा और रविवार 22 मई को उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाई जाएगी। उस जमीन पर स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल बनाये जाएंगे जिसमे सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा। साथ ही जयहिन्द ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी रोहतक में आए हुए है वे ब्राह्मणों की जमीन पूरे मां सम्मान के साथ ब्राह्मणों के हवाले करके जाए, अगर मुख्यमंत्री जी ऐसा नही करते है तो ब्राह्मण समाज अपने आप उस जमीन पर कब्जा लेगा। यह सरकार ब्राह्मणों को कमजोर न समझे अब सरकार के साथ महाभारत होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!