MSP का फॉर्मूला सही मायनों में किसान को लाभ पहुंचाने वाला नहीं : डूमरखां

Edited By Isha, Updated: 24 Oct, 2021 03:14 PM

msp formula is not going to benefit the farmer in the true sense doomarkhan

पूर्व केंद्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह डूमरखां ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ देने के उद्देश्य से चलाई जा रही भावांतर भरपाई योजना को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि भावांतर भरपाई योजना सब्जियों व फलों के लिए उपयुक्त हो सकती है, परन्तु अनाज की फसलों...

भिवानी(अशोक): पूर्व केंद्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह डूमरखां ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ देने के उद्देश्य से चलाई जा रही भावांतर भरपाई योजना को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि भावांतर भरपाई योजना सब्जियों व फलों के लिए उपयुक्त हो सकती है, परन्तु अनाज की फसलों के लिए बेहतरीन नहीं है। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सब्जियों के भाव प्रतिदिन के आधार पर कम-ज्यादा होते रहते है, जबकि अनाज की फसलों के भावों में प्रतिदिन के हिसाब से बहुत बड़ा अंतर नहीं होता। 

ऐसे में भावांतर भरपाई योजना फसल व सब्जियों के लिए ही उचित है। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र करते हुए कहा कि एमएसपी को सिर्फएक बैंच मार्क मानना चाहिए। जबकि एमएसपी से ऊपर फसलें बाजार में बिकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एमएसपी का फॉर्मूला सही मायनों में किसान को लाभ पहुंचाने वाला नहीं है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के बैंच मार्क से ऊपर फसलों की बिक्री का माहौल सरकार को तैयार करना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर पत्रकारों को कहा कि लंबे समय तक आंदोलन का चलना ना ही किसानों के लिए तथा ना ही सरकार व समाज के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसीलिए बातचीत का सिलसिला शुरू करके समस्या के हल तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसान आंदोलन में 12 राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन व विभिन्न संगठन जुड़ गए है तथा यह आंदोलन व्याप्क रूप लेता जा रहा है। ऐसे में बगैर बातचीत के आगे बढऩा समाज के लिए अच्छा सूचक नहीं है तथा बातचीत का सिलसिला शुरू किया जाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!