'अक्टूबर में होंगे चुनाव... सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें अधिकारी', मोहन लाल का सख्त निर्देश

Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Aug, 2024 04:22 PM

mohan lal baroli said officers should bring government schemes to ground

हरियाणा में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा तेज होती नजर आ रही है। मंगलवार को सोनीपत के राई से विधायक और बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली...

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा तेज होती नजर आ रही है। मंगलवार को सोनीपत के राई से विधायक और बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की संयुक्त बैठक की। बैठक में बड़ोली ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

PunjabKesari

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव नजर आने लगे हैं। उन्होंने  मंगलवार को अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दिए।  उसके बाद केंद्र और हरियाणा सरकार की योजनाओं को लेकर कार्यकत्ताओं से विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में महज 60 दिन का समय बचा है। अक्टूबर माह में चुनाव होंगे, हालांकि अभी उम्मीदवारों की घोषणा पर बोले- भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री चुनाव बोर्ड की बैठक के बाद इसका फैसला हो जाएगा।

विनेश फोगाट प्रकरण पर बोलते हुए मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि सेना और खिलाड़ियों पर राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों को हरियाणा की जनता नकार देगी। हरियाणा और केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के लिए जो नीति अपना रही है, उसके चलते ही अबकी बार ओलंपिक में हमारे मेडल्स की संख्या बढ़ी है।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!