Edited By Isha, Updated: 17 May, 2024 06:46 PM
यमुनानगर के भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का ट्विटर अकाउंट हैक करके किसी ने उनके ट्विटर से गुर्जर समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस घटना के बाद भारी संख्या में आए गुर्जर समाज के युवाओं ने बीजेपी
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर के भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का ट्विटर अकाउंट हैक करके किसी ने उनके ट्विटर से गुर्जर समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस घटना के बाद भारी संख्या में आए गुर्जर समाज के युवाओं ने बीजेपी कार्यालय पर हमला बोल दिया। विधायक के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया।
हंगामे की सूचना पाकर यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया हैस जिससे किसी मैसेज गया है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस मामले में गुर्जर समाज में काफी रोष है ।
लगातार काफी समय तक बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन होता रहा। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने पर जाने का प्रयास करती रही, लेकिन जब तक विधायक मौके पर पहुंचे नहीं अपनी सफाई नहीं दी तब तक गुर्जर समाज के युवा शांत नहीं हुए।