Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Aug, 2024 06:16 PM
हरियाणा का सोनीपत जिला अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि सोनीपत में अपराधिक घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। आज जिले के गांव मोहाना में अनिल नाम के शख्स
सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा का सोनीपत जिला अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि सोनीपत में अपराधिक घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। आज जिले के गांव मोहाना में अनिल नाम के शख्स (पूर्व सरंपच पति) पर बाइक सवार तीन बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। अनिल को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है। वहीं मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि साल 2016 में चुनावी रंजिश के चलते आज बदमाशों ने गांव की पूर्व सरपंच पिंकी के पति अनिल फायरिंक की है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने अनिल पर कई राउंड फायर किए, जिसमे अनिल को चार गोलियां लगी हैं, यह पूरी वारदात गांव जाजी और मोहाना के बीच से गुजर रही माइनर पर हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत में सनसनी फ़ैल गई। वहीं सूचना मिलते ही सोनीपत मोहाना थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।
पूर्व सरपंच पिंकी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले लोगों के साथ उनकी चुनावी रंजिश चल रही है। आज अनिल पर हमला हुआ है, इससे पहले साल 2016 में मुझे भी गोली मारी गई थी तब मेरा देवर मेरे साथ था। उस हमले एक दूसरी पार्टी के शख्स की मौत भी हो गई थी।
इस मामले की जानकारी देते हुए मोहाना थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि गांव मोहाना और जाजी के बीच माइनर पर अज्ञात हमलावरों ने अनिल पर गोलियां चलाई हैं। अनिल को चार गोलियां लगीं हैं। जिसका ईलाज चल रहा है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)