Edited By Gourav Chouhan, Updated: 31 Jan, 2023 04:23 PM

बदमाशों ने पिस्टल के बल पर व्यापारी के परिवार को धमकाया और अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे हुए 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
रेवाड़ी : शहर में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। रविवार की रात अनाज मंडी में भी बदमाशों में घर की डोर बेल बजाकर व्यापारी के बेटे को पिस्टल की नोंक पर बंधक बनाकर 7 लाख रूपए लूट लिए। रुपए लूटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घर की डोर बेल बजाकर व्यापारी के बेटे को दुकान में बनाया बंधक
पुलिस को शिकायत देकर नई अनाज मंडी में रहने वाले व्यापारी देवदत्त ने बताया कि उन्होंने हार्डवेयर की दुकान खोल रखी है। रविवार को वे अपने परिवार के साथ घर में खाना खा रहे थे। तभी उनके घर की डोर बेल बजी और उनके बेटे ने जाकर दरवाजा खोला। इसके बाद जैसे ही उनका बेटा नवीन दुकान का शटर बंद कर रहा था, तभी 3 बदमाशों ने सिर पर पिस्ट के बट से हमला कर उसे बंधक बना लिया। उन्होंने पिस्टल के बल पर व्यापारी के परिवार को धमकाया और अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे हुए 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी राजेश कुमार खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने 5 टीमें गठित कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)