नागरिकों व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी से नियंत्रित होगा प्रदूषण

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 31 Oct, 2025 02:53 PM

mcg controlled pollution with the help of citizen and social organization

प्रदूषण नियंत्रण के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सड़कों से मिट्टी उठाने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान अब और अधिक गति पकड़ेगा। इसके तहत सभी वार्डों में विशेष टीमें गठित की जाएंगी, जो संबंधित वार्ड के निगम पार्षद की निगरानी में कार्य करेंगी।

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रदूषण नियंत्रण के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सड़कों से मिट्टी उठाने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान अब और अधिक गति पकड़ेगा। इसके तहत सभी वार्डों में विशेष टीमें गठित की जाएंगी, जो संबंधित वार्ड के निगम पार्षद की निगरानी में कार्य करेंगी। ये टीमें सड़कों से धूल-मिट्टी उठाने के साथ-साथ घास व झाडिय़ों को हटाने का कार्य भी करेंगी। इसके अतिरिक्त, मुख्य सडक़ों, मेट्रो स्टेशनों, बस क्यू शेल्टरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई को और बेहतर बनाया जाएगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


यह निर्णय शुक्रवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। नगर निगम कार्यालय में हुई इस बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, मुख्य अभियंता विजय ढाका और पार्षदगण मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि प्रदूषण का प्रमुख कारण सडक़ों पर जमा धूल-मिट्टी है, जिसे हटाने के लिए निगम ने यह विशेष अभियान शुरू किया है। निगम का लक्ष्य है कि अगले तीन माह में शहर में बेहतर स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण स्थापित किया जाए।


अभियान के तहत मुख्य सड़कों से धूल-मिट्टी, कचरा, घास, झाड़ियां और बागवानी वेस्ट हटाया जाएगा। आवासीय व बाजार क्षेत्रों में सफाई को और मजबूत किया जाएगा। निगम पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन निगरानी करेंगे। निगम इस अभियान में नागरिकों की सहभागिता को भी बढ़ाएगा। एनएसएस, एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को भी इस मुहिम में शामिल किया जाएगा। इससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या को भी काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के दौरान उत्पन्न मलबा, मिट्टी और बागवानी कचरा तुरंत हटाया जाएगा। यदि कार्य करने वाली एजेंसियां ऐसा नहीं करती हैं, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि कोई भी सोसायटी या आरडब्ल्यूए अपने यहां का बागवानी कचरा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में न फेंके, बल्कि उसका उचित निस्तारण सुनिश्चित करे।


मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि यह अभियान नगर निगम की प्राथमिकता में है और इसका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त वातावरण देना है। उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में अभियान की सक्रिय निगरानी करें और जनता को भी इसमें शामिल करें। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर की सडक़ों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का दृश्यमान परिवर्तन नजर आएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!