मनोहर लाल ने नागर विमानन मंत्री राम मोहन से की मुलाकात, इस जिले में हवाई सेवाओं से स्थानीय उत्पादों को मिलेगी नई पहचान

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Nov, 2025 07:45 AM

manohar lal met civil aviation minister ram mohan

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करनाल में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मनोहर प्रयास रंग ला रहे हैं। करनाल में हवाई सेवा विस्तार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की।...

चंडीगढ़ (धरणी) : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करनाल में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मनोहर प्रयास रंग ला रहे हैं। करनाल में हवाई सेवा विस्तार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान करनाल में उड़ान योजना के अंतर्गत नई संभावनाओं पर मंथन किया गया। 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने नागर विमानन मंत्री को अवगत कराया कि करनाल में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर पर पैदा होंगे। करनाल औद्योगिक और कृषि-व्यापार केंद्र के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। करनाल में हवाई सेवाएं शुरू होने से आसपास के जिलों को फायदा होगा, साथ ही स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी और वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने में सहायता भी मिलेगी। 

नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने आश्वस्त किया कि करनाल में हवाई सेवा को लेकर मंत्रालय गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता और यात्री संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तकनीकी टीम प्रस्तावित विस्तार की व्यवहार्यता रिपोर्ट पर तेजी से काम करेगी। दोनों मंत्रियों ने प्रतिबद्धता जाहिर कि हरियाणा को आधुनिक परिवहन ढांचे के साथ जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह मुलाकात करनाल की हवाई कनेक्टिविटी को गति देने के साथ हरियाणा में हवाई सेवाएं विस्तार को लेकर अहम मानी जा रही है।

करनाल हवाई मानचित्र पर स्थापित करेगा सशक्त पहचान : मनोहर 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू के बीच हुई मुलाकात के दौरान करनाल में हवाई यात्रा को लेकर तकनीकी और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसने रनवे की क्षमता, टर्मिनल भवन विस्तार, संभावित हवाई मार्गों, यात्री संख्या के अनुमान, और क्षेत्रीय एयरलाइंस की रुचि से संबंधित पहलुओं पर विचार किया गया। मनोहर लाल ने आशा व्यक्त कि आने वाले वर्षों में करनाल भारत के हवाई मानचित्र पर एक विशिष्ट और सशक्त पहचान स्थापित करेगा। यह केवल हवाई सेवा का विस्तार नहीं होगा, बल्कि करनाल को उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा और कृषि के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला महत्वपूर्ण विकास कदम साबित होगा।

उड़ान योजना से बदली देश की हवाई तस्वीर

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत अभियान को नई गति देते हुए 2015 में उड़ान योजना की शुरुआत की, जिससे हवाई यात्रा ने नए युग में प्रवेश किया। यही नहीं, प्रधानमंत्री की उड़ान योजना से हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की हवाई यात्रा करने का सपना भी साकार हुआ। पिछले एक दशक में देश में हवाई अड्डों की संख्या लगभग दोगुनी हो चुकी है। साथ ही, कई दूरदराज के क्षेत्र पहली बार हवाई मानचित्र पर आए हैं। छोटे शहरों को बड़ी महानगरीय उड़ानों से जोड़ने के कारण पर्यटन, उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मनोहर लाल ने कहा कि यह परिवर्तन केवल बुनियादी ढांचे का विस्तार नहीं है, बल्कि यह भारत के नागरिकों के जीवन स्तर और अवसरों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला ऐतिहासिक सुधार है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!