Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 May, 2024 06:17 PM
भाजपा नेता लोकेश नागरु द्वारा मॉडल टाउन में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल भी मौजूद रहे। इस राजनीतिक मंच पर लगभग 2 दशकों से बिछड़े और रूठे मित्र जब मिले तो...
पानीपतः भाजपा नेता लोकेश नागरु द्वारा मॉडल टाउन में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल भी मौजूद रहे। इस राजनीतिक मंच पर लगभग 2 दशकों से बिछड़े और रूठे मित्र जब मिले तो सभी हतप्रभ रह गए। एक पल के लिए जैसे सब कुछ ठहर सा गया। नजारा देख आखों के सामने भरत मिलाप का वो सीट तैर गया जिसमें भगवान राम अपने भाई भरत से अर्से बाद मिलते हैं। ये बिछड़े दोस्त कोई और नहीं बल्कि मनोहर लाल खट्टर और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व पदाधिकारी रमेश नागरू थे।
इन दोनों मित्रों की अंतिम मुलाकात वर्ष 2005 में के विधानसभा चुनाव में हुई थी। तब मनोहर लाल हरियाणा भाजपा के संगठन मंत्री थे और रमेश नागरु संघ के पदाधिकारी थे। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर भाजपा नेता संजय भाटिया को विधानसभा चुनाव लड़वाने के पक्षधर थे, लेकिन इसके उलट रमेश नागरु नहीं चाहते थे संजय विधानसभा का चुनाव लड़ें। इसके बाद दोनों लोगों की मुलाकात नहीं हुई। दोनों मित्र अपने अपने रास्ते पर चलते रहे। इस बीच करीब 2 दशक बीत गए।
वहीं कल यानी मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार के रूप में मनोहर लाल जब मॉडल टाउन में नागरू के पुत्र द्वारा आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे तो वह पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गये। रमेश नागरू ने पुष्पगुच्छ देकर मनोहर लाल का स्वागत किया। उनके खट्टर पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि रमेश नागरू और लोकेश नागरू में भले ही संबंध हो, परंतु मेरे लिये दोनों का महत्व अलग अलग है। लोकेश नागरू आज हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इस राह पर चलना रमेश नागरु ने ही सिखाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)