अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग जगहों से 11 मोटरसाइकलों सहित 2 आरोपी काबू

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 14 Apr, 2024 03:47 PM

major action against interstate motorcycle thieves

सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने अन्तर्राजिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरीशुदा 11 मोटरसाइकिलों सहित 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

जींद (अमनदीप पिलानिया): पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमारके कुशल नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने अन्तर्राजिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरीशुदा 11 मोटरसाइकिलों सहित 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों ने नरवाना, उचाना, कलायत, राजौंद, कैथल व कुरुक्षेत्र एरिया से बाईक चोरी किये थे जिनको आगे बेचने की फिराक में थे ।

पकड़े गए आरोपीयों की पहचान जोगिंद्र उर्फ काला पुत्र जगता वासी सिन्सर जिला जींद व हाकिम खान पुत्र मंगत राम वासी ढाकल जिला जींद के तौर पर की गई है। 

जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि नरवाना व उचाना एरिया में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी । पुलिस अधीक्षक महोदय जींद ने चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए की एक विशेष टीम का गठन किया । कल सीआईए नरवाना की एक टीम ASI शमशेर सिंह के नेतृत्व में चोरी की रोकथाम के लिए गांव सिन्सर में मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि कुख्यात बाइक चोर जोगिंद्र उर्फ काला जिसने नरवाना, उचाना व कैथल एरिया से काफी मोटरसाइकिलें चोरी कर रखी हैं और अब थोड़ी देर बाद सींसर से हथो रोड पर चोरी की बाइक पर अपने साथी सहित जाएगा । सीआईए टीम ने हथो रोड पर रजवाहा के नजदीक नाकाबंदी शुरू की थोड़ी देर बाद काले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 2 युवक आते दिखाई दिए जो सामने सीआईए की नाकाबंदी को देखकर डरकर बापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों युवकों को बाइक सहित काबू कर लिया । सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी जोगिंद्र उर्फ काला ने उचाना से बाइक चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि वह नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है । चोरी के बाद वह अपने साथी हाकिम खान के मार्फत बाइकों को आगे सस्ते दामों में बेच देता है । सीआईए टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर रेड की तो जोगिंद्र के मकान से चोरी की कुल 8 बाइक बरामद हुई व हाकिम खान के मकान से चोरी की कुल 2 बाइक बरामद हुई व एक बाइक मौका पर पकड़ी गई । जोगिंद्र उर्फ काला कुख्यात बाइक चोर है आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी, हत्या, लड़ाई झगड़े व आर्म्स एक्ट के 16 मुकदमें दर्ज हैं । आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा ।

आरोपियान से बरामदा मोटरसाइकिलों का विवरण -

1. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर नंबर HR80D9082

FIR No. Date U/S 379 IPC थाना

2. मोटरसाइकिल बजाज CT100 काला रंग नंबर HR31D1998

U/S 102 CrPC

3. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर Nil

U/S 102 CrPC

4. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR08Y8912

FIR No. 503  Date12.12.23  U/S 379 IPC थाना सिविल लाइन कैथल ।

5. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर A/F

FIR No. 209  Date 13.7.23 U/S 379 IPC थाना कलायत ।

6. मोटरसाइकिल हीरो HF Deluxe काला रंग नंबर HR831427

FIR No. 430 Date 19.12.23 U/S 379 IPC थाना कलायत ।

7. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR90B7591

FIR No. 69 Date 05.4.24 U/S 379 IPC थाना राजौंद ।

8. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR32K4805

FIR No. 248 Date 29.6.23  U/S 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

9. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR 07X9564

FIR No. 341 Date 17.7.23 U/S 379 IPC थाना KUK

10. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सिल्वर रंग नंबर HR08Q3896

U/S 102 CrPC

11. मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स काला रंग नंबर HR80D9082

FIR No.424  Date 01.10.23  U/S 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

 

गिरफ्तार आरोपी जोगिंद्र उर्फ काला का आपराधिक रिकॉर्ड -

1. मुकदमा नंबर 116 दिनांक 11.5.16 धारा 323, 324, 307, 447, 506 IPC, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना ।

2. मुकदमा नंबर 260 दिनांक 24.9.13 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना ।

3. मुकदमा नंबर 199 दिनांक 10.9.10 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

4. मुकदमा नंबर 237 दिनांक 30.10.09 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

5. मुकदमा नंबर 157 दिनांक 05.6.12 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

6. मुकदमा नंबर 336 दिनांक 14.12.12 धारा 148, 149, 335, 302 IPC थाना शहर नरवाना ।

7. मुकदमा नंबर 430 दिनांक 17.11.22 धारा 379, 411 IPC थाना कलायत ।

8. मुकदमा नंबर 265 दिनांक 16.10.20 धारा 457, 380 IPC थाना सदर नरवाना ।

9. मुकदमा नंबर 90 दिनांक 03.5.16 धारा 379A IPC थाना शहर नरवाना ।

10. मुकदमा नंबर 68 दिनांक 14.3.17 धारा 174 IPC थाना शहर नरवाना ।

11. मुकदमा नंबर 25 दिनांक 10.2.16 धारा 379A IPC थाना शहर नरवाना ।

12. मुकदमा नंबर 18 दिनांक 13.1.19 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

13. मुकदमा नंबर 68 दिनांक 04.10.22 धारा 379 IPC थाना जी आर पी जींद ।

14. मुकदमा नंबर 342 दिनांक 26.9.22 धारा 379 IPC थाना उचाना ।

15. मुकदमा नंबर 303 दिनांक 09.10.22 धारा 379 IPC थाना सिविल लाइन जींद ।

16. मुकदमा नंबर 311 दिनांक 17.8.23 धारा 174 A IPC थाना शहर नरवाना ।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!