Edited By Manisha rana, Updated: 14 Jan, 2023 02:16 PM

आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां शाहबाद में नेशनल हाईवे पर ट्रक और फॉर्च्यूनर कार में भीषण टक्कर हो गई...
शाहाबाद (रणदीप) : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां शाहबाद में नेशनल हाईवे पर ट्रक और फॉर्च्यूनर कार में भीषण टक्कर हो गई। कार सवार दोस्त अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए कुल्लू मनाली जा रहे थे लेकिन रास्ते में शाहबाद में एक दुर्घटना में जिस युवक का जन्मदिन था उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दी जिससे पीछे आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ट्रक से टकरा गई। वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार चार युवक दिल्ली से कुल्लू मनाली घूमने के लिए जा रहे थे। जिनमें से एक युवक जो दिल्ली का ही रहने वाला है जिसका कल जन्मदिन है उसकी मौके पर ही मौत हो गई है और तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)