Kidnap कर मांगी फिरौती, पूरे पैसे नहीं मिले तो व्यापारी के बेटे को मार डाला

Edited By vinod kumar, Updated: 04 Jan, 2020 12:18 PM

killed the businessman s son if he did not get full money

पैसे के लालच में तीन दोस्तों ने अपने ही जानकार हार्डवेयर के व्यापारी के बेटे विश्व भारती उर्फ विशु का किडनेप किया और घर वालों से पांच लाख की फिरौती मांगी। आरोपियों ने ढाई लाख रुपए लेकर विशु की हत्या कर दी। पंजाब के अनदाना में घग्गर दरिया से उसकी...

करनाल: फिरौती की पूरी राशि पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने निसिंग के प्लाईवुड और हार्डवेयर व्यापारी के 30 वर्षीय बेटे विश्व भारती उर्फ विशु की हत्या कर दी। युवक का शव पंजाब के खनौरी-पातड़ा से बरामद कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले में निसिंग के ही मुख्य आरोपी अमनदीप उर्फ अमन बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। 

अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि पूरे पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने कपड़े से गला घोंट कर विशु को मार दिया था और बाद में शव नहर में फेंक दिया था। पुलिस की टीमें अन्य बदमाशों की तलाश कर रही हैं। बता दें कि पांच लाख की फिरौती में से व्यापारी ने बदमाशों को ढाई लाख रुपये दिया था।

29 दिसंबर को दुकान से बुलाकर किया था अपहरण
पुलिस को दी शिकायत में व्यापारी दर्शन लाल ने बताया था कि निसिंग में उसकी आरा वाली गली के पास मेन रोड पर हार्डवेयर की दुकान है। रविवार सुबह करीब 8.30 बजे मुंह ढके कोई अपरिचित व्यक्ति उसके घर आया और प्लाई लेने की बात कही। थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति वहां पर नहीं मिला। करीब 9.30 बजे उसका (दर्शनलाल का) लड़का विश्वभारती उर्फ विशु उम्र 30 साल दुकान पर आया। 10 मिनट बाद वो दुकान पर आये तो विशु भी दुकान पर नहीं था। उसके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हुआ।

दो आरोपी अभी है फरार
एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही इस मामले की जांच के लिये दो टीमों का गठन कर दिया था। सीआईए-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपेंद्र राणा ने मामले की जांच कर 3 जनवरी को मुख्य आरोपी निसिंग निवासी अमनदीप उर्फ अमन बाबा को पूंडरी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि 29 दिसंबर को ढाई लाख रुपये लेने के बाद जब उन्हें पूरे रुपये नहीं मिली तो विशु की हत्या कर उसका शव पातड़ा खिनौरी नहर में फेंक दिया था। इस वारदात में उसके साथ करनाल के गांव गोंदर निवासी राजेंद्र उर्फ जींदा व रविंद्र उर्फ बिंद्र था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!