गोलियों की गड़गड़ाहट से दहला सोहना का खेड़ला गांव, बदमाशों ने सरेआम की 25 राउंड फायरिंग

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Oct, 2023 01:55 PM

khedla village of sohna was shaken by the thunder of bullets

सोहना सदर पुलिस थाना के अधीन आने वाले गांव खेड़ला में उस समय गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी, जिस समय करीब आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर पीड़ित मुकेश के घर पहुंचे और उसको घर से बाहर निकलने के लिए कहने लगे। जब मुकेश घर से बाहर नहीं निकला तो...

सोहना (सतीश) : सोहना सदर पुलिस थाना के अधीन आने वाले गांव खेड़ला में उस समय गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी, जिस समय करीब आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर पीड़ित मुकेश के घर पहुंचे और उसको घर से बाहर निकलने के लिए कहने लगे। हथियारों से लैस बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 25 राउंड फायरिंग किए जिनमें से कई फायर मुकेश के घर की दीवारों पर लगे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल बरामद करके चार नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307 व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

दरअसल वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो में से चार आरोपी गांव खेड़ला के ही रहने वाले है। जिनमें से एक आरोपी के ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है जो फिलहाल जेल से बेल पर बाहर आया हुआ है। दो दिन पहले गांव का ही एक युवक पीड़ित व्यक्ति के यहां आकर गाली गलौच करने लगा, जिसको उस समय तो वहां से समझा कर भेज दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी ने वहां आकर दो फायर किए। चले हुए कारतूस के कवर पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए गए और लिखित शिकायत भी दी गई। पुलिस ने पीड़ितों को यह कहकर थाने से वापस भेज दिया कि यह कारतूस के खोल तो दो तीन साल पुराने है और पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जब पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आरोपी के हौसले बुलंद हो गए, जो शनिवार की सुबह पीड़ित के घर गया और धमकी देकर आया कि मैं आज अपनी गैंग के साथ आऊंगा। तैयार हो जाना। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पीड़ित जैसे ही पुलिस थाना से वापस घर पहुंचे वैसे ही आरोपी अपनी गैंग के बाकी सदस्यों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और एक के बाद एक लगातार करीब 25 राउंड फायरिंग करके वहा से फरार हो गया। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। नहीं तो यहां पर बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!