Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 05 Mar, 2023 08:15 PM

शहर में आज कण्डेला खाप पंचायत व माजरा खाप पंचायत के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक गांव हैबुतपुर में हुई।
जींद(अमनदीप पिलानिया): शहर में आज कण्डेला खाप पंचायत व माजरा खाप पंचायत के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक गांव हैबुतपुर में हुई। बैठक में सरपंचों द्वारा चलाए जा रहे पंचकुला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज करने पर दोनों खापों ने कड़ी निन्दा की। वहीं कण्डैला खाप पंचायत जींद के प्रधान ओमप्रकाश कण्डैला व गुरविंदर सिंह संधू प्रधान माजरा खाप पंचायत ने कहा कि सरकारें सदा नहीं रहती समाज का अस्तित्व हमेशा रहता हैं।
समाज ही सरकार को बनाता है, ये भ्रम खट्टर का व भाजपा का निकाल देना चाहिए। आने वाले समय में समाज इन हिटलरों से ये सवाल करेगा भाजपा सरकार ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने कि बजाय बढ़ा रही है। अपने दल्ले दलालों के ठेकेदारी के लाईसेंस बना कर ई टेंडरिंग के लिए तैयार कर रही हैं। ताकि विधायकों की दुकान मजबूत की जा सके व इसीलिए कोई भी विधायक इसके खिलाफ नहीं बोलते। वो लोग कहां चले गए। जो कहते हैं कि लोकतंत्र जनतंत्र से चलता आज वो मंत्री मलाई खा रहे हैं दर्जन विभाग की ठेकेदारी कर रहे हैं उसी की पार्टी का मंत्री सरपंचों को चोर बोल रहा है यहीं लोकतंत्र के लिए सरकार में आएं थें क्या ये लोग। प्रेस प्रवक्ता समुद्र सिंह फोर व सचिव महेन्द्र सिंह सहारण ने कहा कि सरकार अगर वास्तव में ईमानदार है तो ई टेंडरिंग को वापस ले कर प्रमाणित करें एक भी पैसा किसी पंचायत के खाते में आया नहीं मंत्री सरपंचों को चोर के नाम से सम्बोधित कर रही है। जबकि इसके विपरित हालात हैं। एक बार विधायक रहने के बाद करोड़ों रुपए इन लोगों के पास कैसे होते हैं। ये मंत्र जनता को भी देना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)