JJP का मेनिफेस्टो जारी, जानिए किन मुद्दों पर किया फोकस

Edited By Isha, Updated: 17 Oct, 2019 02:47 PM

jjp will issue manifesto in a while named jan seva patra

कुछ ही देर में जेजेपी द्वारा घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। ये पत्र चंढीगढ़ से जारी किया जाएगा। गौर रहे कि पार्टी ने घोषणा पत्र का नाम जनसेव पत्र रखा।

डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (Election manifesto) जारी कर दिया है। पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश को आज एक उन्नत प्रदेश होना चाहिए था, लेकिन राजनीतिक हालतों की वजह से हरियाणा आज अपने उस स्थान पर नहीं है।

शिक्षा का बाजारीकरण हुआ है और कानून व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरह चौपट है। जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र को जन सेवा पत्र नाम दिया है. जन सेवा पत्र में हमने सभी चीज़ों को शामिल किया है। 36 बिरादरी की बातों को हमने जन सेवा पत्र में शामिल किया है।

किसानों के लिए घोषणाएं

  • फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10 प्रतिशत या 100 रुपए बोनस दिया जाएगा।
  • किसानों, छोटे दुकानदारों का सहकारी बैंकों का कर्ज माफ होगा और जमीन की नीलामी बंद होगी।
  • किसानों को स्वरोजगार के लिए जमीन का CLU निशुल्क दिया जाएगा।
  • नवोदय विद्यालय की तर्ज पर किसान मॉडल स्कूल खोले जाएंगे।

 

गांवों के लिए ये हैं घोषणाएं

  • गांवों में शराब के ठेके बंद करवाए जाएंगे।
  • हर गांव में RO का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • सरपंचों को 8000, पंचों को 3000, पंचायत समिति सदस्यों को 4000 और जिला पार्षद को 10000, नंबरदार को 5000 रुपये मासिक भत्ता देंगे।

युवाओं के लिए ये हैं घोषणाएं

  • नौकरी के लिए परीक्षाएं गृह जिले में ही होंगी और सालाना फीस सिर्फ 100 रुपये होगी।
  • ग्रामीण बच्चों को नौकरी की परीक्षाओं में 10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
  • गांवों और शहरों में कोचिंग सैंटर और महानगरों में छात्रों के लिए हरियाणा हॉस्टल बनाए जाएंगे।
  • निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर नियंत्रण किया जाएगा।
  • लड़कियों के लिए ‘पहली से पीएचडी’ तक शिक्षा मुफ्त होगी।
  • नौकरी मिलने तक शिक्षित युवाओं को 11000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे।
  • न्यूनतम वेतन 16 हजार रुपये और दिहाड़ी 600 रुपये की जाएगी।

अन्य घोषणाएं

  • कुरुक्षेत्र में संत रविदास का देश का सबसे बड़ा भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
  • मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कर चालान की दरों को कम किया जाएगा।
  • निगम, बोर्ड के चेयरमैन, सदस्य, OSD, VC, रजिस्ट्रार आदि हरियाणा निवासी ही बनाए जाएंगे।
  • जींद में शहीद भगत सिंह की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी।
  • एससी कमीशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

बुजुर्गों के लिए ये हैं घोषणाएं

  • बुजुर्गों, विधवा, विकलांग पेन्शन 5100 रुपये महीना होगी, महिलाओं को 55, पुरुषों को 58 साल से मिलेगी।
  • गृहणी माताओं को बच्चों के पोषण और लालन-पालन के लिए 3000 रुपये तक मासिक मानदेय देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!