सीकर में लाखों समर्थकों की उपस्थिति में JJP ने किया चुनावी शंखनाद, दुष्यंत बोले- किसान का बेटा होगा अगला मुख्यमंत्री

Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Sep, 2023 05:29 PM

jjp made election conch sound in presence of lakhs of supporters in sikar

हरियाणा से आकार में तीन गुना बड़े और रणबांकुरों की धरा राजस्थान के सीकर शहर में सोमवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया। सीकर के खेल स्टेडियम में उमड़ी लाखों की भीड़ से उत्साहित जेजेपी नेताओं ने एक सुर में कहा...

सीकरः हरियाणा से आकार में तीन गुना बड़े और रणबांकुरों की धरा राजस्थान के सीकर शहर में सोमवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया। सीकर के खेल स्टेडियम में उमड़ी लाखों की भीड़ से उत्साहित जेजेपी नेताओं ने एक सुर में कहा हरियाणा की तरह राजस्थान विधानसभा का ताला भी जेजेपी की चाबी से खुलेगा। पूर्व उप प्रधानमंत्री जननायक स्व. देवीलाल के 110वें जन्मदिवस पर आयोजित इस रैली में भारी भीड़ जुटा कर एक ओर जहां जेजेपी ने राजस्थान की सियासत में बड़ी एंट्री मारी है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के अन्य राजनीतिक दलों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी है।

सीकर रैली में राजस्थान के कोने-कोने से उत्साह के बड़ी संख्या में युवा, किसान व महिलाएं पहुंची। इसके अलावा हरियाणा से भी अपने जननायक को श्रद्धाजंलि देने वालों की संख्या उल्लेखनीय थी। राजस्थान में 2023 के दिसंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जन नायक स्व. देवीलाल की कर्म भूमि सीकर की धरा पर जेजेपी की बड़ी रैली से राजस्थान की राजनीति में हलचल पैदा होना स्वाभाविक है।

PunjabKesari

2018 में अस्तित्व में आई जननायक जनता पार्टी हरियाणा में 10 विधायकों के साथ भाजपा के साथ मिलकर गठबधंन सरकार चला रही है और युवा आईकॉन दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उपमुख्यमंत्री हैं। अब जेजेपी ने राजस्थान की सियासत में कदम रख दिया है। सीकर के खेल मैदान में किसान विजय सम्मान दिवस के रूप में आयोजित इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सीकर उनके दादा स्व. देवीलाल की कर्मभूमि रही है। राजस्थान की जनता ने उन्हें दातारामगढ़ और नोहर से चुनाव जीता कर दो बार विधानसभा में भेजा है। मैं इसके लिए ताउम्र राजस्थान की सम्मानीय जनता का आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सियासत में बदलाव करने का जनता के पास सुनहरा मौका आया है। यहां उमड़ी तीन लाख से अधिक की भारी भीड़ से साबित हो गया है कि वीर तेजा जी महाराज की धरा की जनता इस बार राजस्थान की कमान किसान के हाथ में देने को आतुर दिखाई देती है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मंच से ऐलान किया कि राजस्थान की सत्ता में जेजेपी के आने पर यहां का किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग न केवल खुशहाल होगा बल्कि हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान के युवाओं को भी निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे। कृषि सुधारीकरण के कदम उठाने के साथ साथ उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। सत्ता में आने पर राजस्थान में भी हरियाणा की तर्ज पर 25 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर मंच पर पहुंचे तो पांडाल जननायक स्व. देवीलाल अमर रहे के नारों से गूंज उठा। राजस्थान के युवाओं ने सीएम आया, सीएम आया के नारे लगा कर उनका स्वागत किया। रैली में राजस्थान की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और राजस्थान की सियासत में महिलाओं की सक्रियता बढ़ती दिखी। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच सबसे पहले वीर तेजा जी महाराज को नमन किया।

मंच से दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के दरवाजे का ताला भी जेजेपी की चाबी से खुलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन लाना है। इस दौरान जेजेपी नेता ने मंच से कांग्रेस पर जम   कर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लूटा-पिटा है और राजस्थान के युवाओं के  साथ खिलवाड़ किया। नौकरियों के लिए जाने वाले अनेकों पेपर लीक हुए हैं। राजस्थान में जेजेपी के सत्ता में आने पर राजस्थान के युवा सेना में केवल सिपाही ही भर्ती नहीं होंगे, बल्कि यहां के युवा सेना में आफिसर बनेंगे, इसके लिए प्रदेश में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित की जाएगी। हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में सिविल एविशन हब के रूप में विकसित किए जाएंगे। जहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलेंगे। सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे। ओलम्पिक में मेडल जीतने वालों को 6 करोड़, 4 करोड़ और 2 करोड़ रूपये के नकद इनाम दिए जाएंगे। राजस्थान की सत्ता में जेजेपी के आने पर राजस्थान के हर गांव में डिजीटल लाईब्रेरी स्थापित होगी। वहीं युवाओं को रोजगार मेरा अधिकार कानून लागू किया जाएगा। मंच संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं में सत्ता में बदलाव लाने को लेकर खासा जोश दिखाई दे रहा है। इस बार विधानसभा चुनावों में युवा एकत्रित हो जाएं और कांग्रेस को सत्ता से हटा कर जेजेपी को सत्ता में लाने में अपना अहम योगदान करें।

रैली को पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान डॉ. केसी बांगड़, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, राज्यमंत्री अनूप धानक, चेयरमैन रामकरण काला, विधायक अमरजीत ढांडा, राजस्थान जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पिरथी सिंह मील, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह, प्रतिभा सिंह, प्रधान महासचिव रामनिवास यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!