JJP कल राजस्थान के सीकर में मनाएगी देवीलाल जयंती, बजाएगी चुनावी बिगुल

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Sep, 2023 05:01 PM

jjp celebrate devi lal jayanti tomorrow in sikar rajasthan

जननायक जनता पार्टी 25 सितंबर यानि कल देश के उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती को उनकी कर्मभूमि सीकर में 'किसान विजय सम्मान दिवस' रैली करके मनाएगी। सीकर के जिला स्टेडियम में होने वाली इस विशाल रैली को लेकर जेजेपी द्वारा तमाम तैयारियां पूरी...

चंडीगढ़ (धरणी) : जननायक जनता पार्टी 25 सितंबर यानि कल देश के उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती को उनकी कर्मभूमि सीकर में 'किसान विजय सम्मान दिवस' रैली करके मनाएगी। सीकर के जिला स्टेडियम में होने वाली इस विशाल रैली को लेकर जेजेपी द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। रैली को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सहित हरियाणा और राजस्थान के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। सीकर रैली में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों से लोग हिस्सा लेंगे। 

सीकर पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे लाखों लोग 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती हैं और जेजेपी उनकी कर्मभूमि सीकर की पावन धरा पर देवीलाल जयंती मनाएगी। उन्होंने कहा कि देवीलाल के अनुयायी उन्हें नमन करने के लिए बढ़-चढ़कर सीकर पहुंचेंगे और लाखों लोग सीकर पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीकर की पावन धरा से ही चौ. देवीलाल सांसद बनकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे। 


सीकर रैली से राजस्थान में बदलाव की नींव रखेगी JJP 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार से परेशान लोग व्यवस्था परिवर्तन चाहते है और सीकर रैली से जेजेपी राजस्थान में बदलाव की नींव रखेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के पोस्टरों में मिशन-2030 लिखा हुआ है जबकि राजस्थान की जनता 2023 में ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की तैयारी में है। इसलिए जनता कांग्रेस को 2030 का मौका ही नहीं देगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस की गुलाबी गैंग की तरह प्रदेश को बर्बाद करने के लिए राजस्थान में भी गुलाबी गैंग बनी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च करके पैसे की बर्बादी कर रही है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पंजाब की तरह नशा बढ़ा है, माइनिंग माफिया हावी है, यूपी, बिहार की तरह आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में पिछले 13 महीनों में 17 पेपर लीक के मामले सामने आएं है और भर्ती प्रक्रिया के तहत एक ही ब्लॉक में 200 सब इंस्पेक्टर की भर्ती और एक परिवार में तीन लोगों को नौकरी देकर भेदभाव किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों को देखते हुए राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है और उसमें जेजेपी अहम कड़ी साबित होगी। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी 25 से 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारकर राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खोलने का काम किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन के लिए कई पूर्व विधायक, अनुभवी राजनीतिक लोग निरंतर जेजेपी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूती से वहां चुनाव लड़ेगी और राजस्थान के हित में बदलाव के लिए कार्य करेगी।   

वहीं डिप्टी सीएम ने हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेता द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करना कांग्रेस नेताओं की सोच को दर्शाता है कि वे व्यक्तियों, महिलाओं के बारे में क्या सोच रखते है। उन्होंने कहा कि ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!