JJP ने पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों में प्रभारी किए नियुक्त

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Oct, 2022 07:21 PM

jjp appointed in charge in 9 districts second phase of panchayat elections

जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश में घोषित हो चुके पंचायत और जिला परिषद चुनाव के दूसरे चरण के नौ जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं...

चंडीगढ़ (धरणी) : जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश में घोषित हो चुके पंचायत और जिला परिषद चुनाव के दूसरे चरण के नौ जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श कर जिला प्रभारियों की नियुक्ति की। 

जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि करनाल जिले में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी व राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, गुरुग्राम में प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, सोनीपत में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ व विधायक अमरजीत ढांडा, अंबाला में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रणधीर चीका, रोहतक में राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक जोगीराम सिहाग व चेयरमैन राजदीप फौगाट को प्रभारी बनाया हैं।

इसी तरह सिरसा जिले में निशान सिंह व मेडिकल सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेंद्र सिवाच, दादरी में राजेंद्र लितानी व अशोक शेरवाल, रेवाड़ी में राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान और प्रदेश सचिव राव रमेश पालड़ी प्रभारी होंगे। सभी नवनियुक्त जिला चुनाव प्रभारी इन 9 जिलों से जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर जिला परिषद चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना जानेंगे और उसके आधार पर तय करेंगे कि जिला परिषद चुनाव निशान पर लड़ना है या नहीं। जिन जिलों की टीम पार्टी चुनाव निशान पर चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी, वे सभी संभावित उम्मीदवारों की सूची पार्टी नेतृत्व को भेजेंगे। नवनियुक्त प्रभारी यह सभी रिपोर्ट 21 अक्टूबर तक पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!