धोखे की शिकार विदेशी महिला के लिए ईशान बना फरिश्ता, अब राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

Edited By Shivam, Updated: 22 Jan, 2020 12:23 AM

ishan becomes an angel for russian deception victim lady

यमुनानगर के नौंवी के छात्र ईशान को दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बाल शक्ति पुरुस्कार देकर सम्मानित करेंगे। दरअसल ईशान ने एक रशियन महिला के साथ हुई लूटपाट के बाद उसकी मदद की थी। इस बहादुरी के लिए ईशान को जिला स्तर और राज्य स्तर पर भी...

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): यमुनानगर के नौंवी के छात्र ईशान को दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बाल शक्ति पुरुस्कार देकर सम्मानित करेंगे। दरअसल ईशान ने एक रशियन महिला के साथ हुई लूटपाट के बाद उसकी मदद की थी। इस बहादुरी के लिए ईशान को जिला स्तर और राज्य स्तर पर भी सम्मनित किया जा चुका है, अब राष्ट्रपति बाल शक्ति पुरुस्कार देंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुलाकात करेंगे।

कुछ यूं हुआ था रशियन युवती के साथ हादसा
दरअसल, पंचकूला के रत्तेवाला निवासी दीपक से शादी करने के लिए 18 जुलाई को रूस के मास्को निवासी तितवा एलन भारत आ गई थी। दीपक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दीपक ने उसे वेलवेस्टा पंचकूला होटल और जीरकपुर के शगुन होटल में रखा। 24 जुलाई को वह उसे सावनपुरी जगाधरी लेकर आया और यहां पर उससे 14606 डॉलर और मोबाइल लेकर फरार हो गया था। 

फरिश्ता बन कर ईशान की मदद
महिला तितवा को ईशान ने परेशान देखा, तो वह उसे अपने घर लेकर आया। गूगल ट्रांसलेटर की मदद से उसकी भाषा समझी और बात की। इसके बाद ही पुलिस को सूचित किया गया। रात को ही पुलिस ईशान के घर पहुंची और रशियन युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया। इस दौरान कई दिन तक रशियन युवती यहां रही। हर रोज ईशान व उसका परिवार उससे मिलने जाता था।

बीते साल स्वतंत्रता दिवस पर भी मिला सम्मान
PunjabKesari, Haryana

ईशान को इस बहादुरी के लिए 15 अगस्त को भी सम्मानित किया गया था। साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिला। इसके बाद उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की साइट पर बाल शक्ति पुरस्कार के 28 सितंबर 2019 को आवेदन किया। इसमें डीसी, एसपी, जज व घटना की एफआइआर सहित अन्य दस्तावेज सबमिट करने थे। ईशान के पिता संजीव शर्मा ने बताया कि हरियाणा से केवल उनके बेटे का ही इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। यह उनके लिए बड़ा खुशी का पल है। इससे अन्य बच्चे भी दूसरों की मदद के लिए प्रेरित होंगे। 

पिता की डिस्पेंसरी, मां है सरकारी शिक्षक
ईशान के पिता संजीव शर्मा की शुगर मिल के डिस्पेंसरी हैं। मां रेणूका लेदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान की शिक्षक है। उनके दादा नाथीराम शर्मा राजकीय विद्यालय जगाधरी से प्रधानाचार्य पद से रिटायर हो चुके हैं। वह भी बेस्ट लेक्चरर के स्टेट अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। वहीं ईशान ने कहा, ''मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। मैंने मुसीबत के समय रशियन महिला की मदद की थी। में चाहता हूं कि सबको ऐसे ही मदद के लिए आगे आना चाहिए।''

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
PunjabKesari, Haryana

धोखाधड़ी का शिकार हुई रशियन युवती तितवा एलन की मदद करने वाले 15 वर्षीय ईशान शर्मा को बाल शक्ति पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्हें 26 जनवरी को लालकिला पर होने वाली परेड में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। इससे पहले 22 जनवरी को राष्ट्रपति पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्हें 19 से 26 जनवरी तक राष्ट्रपति भवन में ही रहने का भी निमंत्रण मिला है। पुरस्कार के लिए नामित होने से ईशान बेहद खुश है। उनके पिता संजीव शर्मा व मां रेणूका बेटे की इस उपलब्धि पर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!