Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Jun, 2023 12:00 PM

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिल रही है। इस एयर फोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने सहित बाहर तस्वीर खींचने तक की मनाही है। इसके बावजूद भी एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर से ली गईं कई महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल...
अंबाला : एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिल रही है। इस एयर फोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन उड़ाने सहित बाहर तस्वीर खींचने तक की मनाही है। इसके बावजूद भी एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर से ली गईं कई महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। वायरल फोटो के कैप्शन में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन एरियल व्यू लिखा है। इस फोटो को अब तक करीब हजारों लोग देख चुके हैं। वायरल तस्वीरों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रकाशित नहीं किया जा रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि ये तस्वीरें किसने निकाली और बाहर कैसे आईं। तस्वीरें खींचने वाले व्यक्ति को इतनी जानकारी कैसे है।
वहीं बता दें कि अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में किस स्थान पर क्या इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों को ही है। इसके अलावा इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हलांकि मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना मुख्यालाय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल तस्वीरों में एयरफोर्स स्टेशन में कुछ लड़ाकू विमान आपात स्थिति के लिए स्टैंड बाय स्थिति में खड़े विमाने दिखाई दे रहें हैं।
मामले में भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ये तेस्वीरें एयरफोर्स द्वारा नहीं जारी की गई हैं। इसके साथ एयरफोर्स प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिये तस्वीरों के वायरल होने की सूचना वायू सेना मुख्यालय को दे दी गई है। मामले की जांते मुख्यालय स्तर अपने स्तर पर करेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)