केजरीवाल ने इतना बड़ा घोटाला किया है तो जेल तो जाना ही पड़ेगा: जेपी दलाल

Edited By Isha, Updated: 22 Mar, 2024 07:16 PM

if kejriwal has committed such a big scam then he will have to go to jail

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले में गिरफ्तारी पर कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। लोकतांत्रिक प्रणाली में कानून की नजर में कोई छोटा, बड़ा नहीं है। केजरीवाल ने इतना बड़ा घोटाला

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी) : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले में गिरफ्तारी पर कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। लोकतांत्रिक प्रणाली में कानून की नजर में कोई छोटा, बड़ा नहीं है। केजरीवाल ने इतना बड़ा घोटाला किया है तो जेल तो जाना ही पड़ेगा। इसमें अगर उनका पक्ष लेकर कोई आंदोलन करेगा तो वह सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की तरफ से जो याचिका दायर की गई थी उसे भी वापस ले लिया गया है क्योंकि केजरीवाल को पता है कि न्यायालय में उनकी नौटंकी नहीं चलेगी।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब यही केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर शहंशाह की तरह उभरे थे। अब खुद उन पर बात आई तो इसे गैर कानूनी बता रहे हैं। वे सोनिया गांधी, लालू यादव के बारे में कहते थे कि ये लोग जेल कब जाएंगे। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह कि घोटाला भी हुआ है, मनी ट्रेल भी स्थापित हो गया है। जांच एजेंसी ईडी ने केजरीवाल को नौ बार समन भेजा पर वे एक बार भी समन पर पेश नहीं हुए। सीएजी ने करीब 2000 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही है। कोर्ट ने घोटाले में 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल की बात कही थी। समाचार पत्रों में छपा है कि के कविता ने पूछताछ में केजरीवाल को 100 करोड़ रुपये देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की नैया डूब रही है और वे अपने बचाव में एक साथ आ रहे हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!