CWC के दफ्तर में भिड़े दो गुट, सास-ससुर ने दामाद की जमकर की धुनाई, बेटी की हत्या करने का है आरोप

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 31 Aug, 2022 03:12 PM

high voltage drama cwc office mother in law allegedly beats son in law

उनका आरोप है कि जमाई ने उनकी चलती बाईक से धक्का देकर उनकी बेटी की हत्या की है। वहीं अब मृतका के बच्चों की कस्टडी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर थप्पड़-घूंसे बरसाए।

करनाल: चाइल्ड वेलफेयर कमेटी(CWC)  परिसर में दो गुटों में झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की। सास-ससुर ने अपने जमाई की जमकर धुनाई की। उनका आरोप है कि जमाई ने उनकी चलती बाईक से धक्का देकर उनकी बेटी की हत्या की है। वहीं अब मृतका के बच्चों की कस्टडी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर थप्पड़-घूंसे बरसाए।

 

PunjabKesari

 

रक्षाबंधन के दिन बाइक से गिरकर विवाहिता की हुई थी मौत

 

जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी करनाल जिले के तरावड़ी में रहने वाले बसंत लाल से हुई थी। रक्षाबंधन के दिन विवाहिता की बाइक से गिरकर मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पति पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं मृतका के दो बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने अपने कब्जे में ले रखा है। आज चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के दफ्तर में पहुंचे दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। लड़की के परिवार वालों ने दामाद को ईंट तक मार दी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दामाद ने षड्यंत्र के तहत ही बेटी की हत्या की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी आरोपी दामाद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

मृतका के माता-पिता ने कहा कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी वाले उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दे रहे हैं, जबकि आरोपी दामाद को बच्चों से मिलने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि आरोपी दामाद की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए। इसी के साथ बच्चों की कस्टडी उनके नाना-नानी को दी जानी चाहिए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!