Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 May, 2025 11:54 AM

गोहाना के पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पानीपत से रोहतक की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने आगे से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इसके बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क के किनारे डिवाइडर से जा...
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पानीपत से रोहतक की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने आगे से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इसके बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क के किनारे डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत यह रही कि कार में लोगों की जान बच गई। वहीं किसी प्रकार से ट्रैक्टर चालक को भी चोट नहीं आई।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस हादसे वाले जगह पर पहुंची और सड़क से कार को क्रेन की मदद से हटाया। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। राहगीरों के अनुसार कार बहुत ही स्पीड में थी जिसने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। सारी गलती कार वाले की है।
जानकारी के अनुसार 4 चालक रोहतक के रहने वाले बताए जा रहे है और पानीपत की तरफ से रोहतक जा रहे थे। हादसे में दोनों युवक को मामूली चोट आई है। इस मामले में पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगामी कार्रवाई करेगी। अभी किसी पक्ष की तरफ कोई शिकायत नहीं दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)