कुदरत का करिश्मा, तरबूज के आकार के नींबू उगा रहा हरियाणा का ये किसान

Edited By Isha, Updated: 23 Dec, 2020 12:51 PM

haryana farmer is growing watermelon sized lemons

हिसार की मंडी आदमपुर के गांव किशनगढ़ के रहने वाले किसान विजेंद्र थोरी के खेत में एक अजब सा कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है। जी हां ये सच है किसान विजेंद्र थोरी ने पौधे पर तरबूज के आकार का नींबू लगा है। सुनकर

हिसार(विनोद): हिसार की मंडी आदमपुर के गांव किशनगढ़ के रहने वाले किसान विजेंद्र थोरी के खेत में एक अजब सा कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है। जी हां ये सच है किसान विजेंद्र थोरी ने पौधे पर तरबूज के आकार का नींबू लगा है। सुनकर अचरज हो रहा होगा। लेकिन यह पूरी तरह से सही है। किसान विजेंद्र थोरी के खेत में लोग दूर दूर से नीबू को देखने आते है। साथ में नीबू को लेकर भी जाते है। गांव किशनगढ़ में किसान द्वारा लगाए गए पौधे पर ढाई से 3.50 किलो के नींबू लग रहे हैं। इतने बड़े आकार के नींबू देखकर हर कोई हैरान है। जल्द ही किसान विजेंद्र थोरी गिनीज बुक आफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन करेगा।

PunjabKesari
किसान विजेंद्र उर्फ विजय थोरी ने बताया कि कुछ साल पहले अपनी 7 एकड़ जमीन पर पंजाब से लाकर किन्नू की पौध लगाई थी। उन्होंने बीच-बीच में माल्टा, मौसमी व नींबू के पौधे लगाए थे। किन्नुओं के अलावा नींबू लगने शुरू हो गए हैं। अहम बात यह है कि पेड़ पर लग रहे नींबू खासे बड़े आकार के हैं। और ढाई से 3.50 किलो तक के नींबू लग रहे हैं। ग्रामीणों ने पेड़ से नींबू तोड़कर कांटे पर रखा तो उसका वजन 2 किलो 464 ग्राम था। किसान विजेंद्र उर्फ विजय थोरी ने बताया कि पौधे को पूरी तरह आर्गेनिक खाद दी गई है। इसी कारण नींबू का वजन इतना अधिक हो गया है।

PunjabKesari

पेड़ पर लग रहे नींबू की चर्चा सुनकर बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। ग्रामीण नींबुओं के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं। इतने बड़े-बड़े नींबू देखकर हर कोई हैरान है। किसान विजेंद्र थोरी का कहना है कि आर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करने से ही निश्चित तौर पर नींबू का आकार इतना बड़ा हुआ है। वह खुद इसको लेकर आश्चर्यचकित हैं। किसान विजेंद्र उर्फ विजय थोरी ने बताया की इस नीबू की किस्म का आजतक नहीं पता है की यह कौन सी किस्म है। कुछ लोगो का कहना है की यह इजराइल में एसे नीबू पाए जाए है। लेकिन यह एक अद्भुत है जो इतने बड़े बड़े नीबू देखने को मिले है। किसान का कहना है की इस किस्म को मने सभी जगह दिखाया लेकिन किसी भी डॉ को ये नहीं पता चला की यह कोण सी किस्म है।

PunjabKesari

खट्टे नींबुओं ने घोली जीवन में मिठास
किसान विजेंद्र उर्फ विजय थोरी ने बताया कि बड़े आकार का यह नींबू पत्थरी की बीमारी में मरीजों के लिए रामबाण साबित हो रहा है। किसान विजेंद्र किशनगढ़ का दावा है कि नींबू की शिंकजी पीने से पूरे गांव में पत्थरी का एक भी रोगी नही है। किसान के मुताबिक नींबू लेने के लिए विभिन्न गांव व शहरों से ही नही बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आ रहे है। जैसे ही इस नींबू के बारे में पता लगता है। यहां पहुंच जाते है। पहली बार में ही इस नींबू की शिंकजी पीने से पत्थरी की बीमारी से आराम आ जाता है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!