रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटा हरियाणा, चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी औद्योगिक,आर्थिक गतिविधिया

Edited By Isha, Updated: 14 Apr, 2020 11:14 AM

haryana divided into red orange and green zones

हरियाणा में चरणबद्ध तरीके से औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इसके लिए हॉटस्पॉट वाले गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। जिन जिलों में कोरोना संभावित संक्रमित

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा में चरणबद्ध तरीके से औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इसके लिए हॉटस्पॉट वाले गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। जिन जिलों में कोरोना संभावित संक्रमित लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है, उन को ऑरेंज जोन और जहां पर कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है,उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है। 

सीएम ने यह जानकारी एक कार्यक्रम दौरान दी। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद नई व्यवस्था लागू होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तब्लीगी बड़ी संख्या में सामने आए हैं। अब भी कोई छुपा न हो,इसलिए जमात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हमारे देश में सामाजिक संस्थाएं जिस निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रही हैं, वैसी निस्वार्थ सेवा विदेश में देखने को नहीं मिलेगी। उन्होंने हरियाणा में कार्य कर रही लगभग 30 हजार सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से तीन घंटे बातचीत की। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का ध्येय वाक्य, बोध वाक्य या कोई नारा होता है, उसमें समाज सेवा का बड़ा भाव निहित होता है। उन्होंने भारत विकास परिषद के ध्येय वाक्य 5 एस अर्थात संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण का उदाहरण दिया। 

सीएम ने कहा कि कोई भी अगर इससे जुड़ेगा तो उसके स्वयं के मन में निस्वार्थ भाव से कार्य करने की इच्छा व्यक्त होती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य परहित और समाज के लिए काम करता है। हमारे शास्त्रों में भी लिखा गया है 'वसुधैव कुटुम्बकम्' अर्थात सारा विश्व मेरा परिवार है, इसी ध्येय के साथ सामाजिक संस्थाएं समाज हित के कार्य करती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से अमेरिका जैसे विकसित देश भी अछूते नहीं रहे। वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई है और लाखों लोग संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में सामाजिक सेवा की भावना है और अब हम इस महामारी के दूसरे चरण में हैं जो सेफ जोन है। इसका तीसरा चरण सामुदायिक संक्रमण का है, जिससे हमें हर हाल में बचना है और इस महामारी को दूसरे चरण पर ही रोक कर खत्म करना है। 
उन्होंने लोगों से अपील की है कि महामारी की रोकथाम में लगे रक्षक चाहे वे डॉक्टर, नर्स या पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, एंबुलेंस ड्राइवर और यहां तक कि पुलिस कर्मचारी हो, वह हर गांव, मोहल्ले और गली में लोगों को इस महामारी के प्रति सचेत कर रहे हैं और घरों में रहने के लिए अपील कर रहे हैं। अभी तक 90 लाख खाने के पैकेट व 4 लाख 80 हजार सूखे राशन के पैकेट जरूरतमंदों को बांटे गए हैं। 

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग सरकार का सहयोग दें, इसके लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड बनाया गया है। इसमें अब तक लगभग 150 करोड़ रुपये का योगदान हो गया है, जिसमें  70 करोड़ रुपये सरकारी कर्मचारियों और 75 करोड़ रुपये अन्य लोगों का योगदान शामिल है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी संस्था से जुड़े लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं, वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से भी सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को सहयोग के लिए पत्र लिखेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!