Edited By Manisha rana, Updated: 08 Aug, 2024 12:56 PM
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक जारी है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है। इससे पहले सैनी सरकार ने पांच अगस्त को भी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। तीन दिन पहले हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने 20 एजेंडों पर मुहर लगी थी।
चंडीगढ़ : हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक जारी है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है। इससे पहले सैनी सरकार ने पांच अगस्त को भी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। तीन दिन पहले हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने 20 एजेंडों पर मुहर लगी थी।
बताया जा रहा है कि बैठक में जींद में सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से की गई घोषाणाओं को मंजूरी दी जाएगी। इसमें मुख्य रूप से पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की योजना शामिल हैं। बैठक में मानसून सत्र बुलाने पर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य फैसलों पर भी मंत्रिमंडल अपनी मंजूरी देगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)