Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Apr, 2025 03:37 PM

हरियाणा के यमुनानगर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी शैलजा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कुमारी सैलजा ने कहा कि तीन बार सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम कोई प्रोजेक्ट देने जा रहै हैं।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी शैलजा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कुमारी सैलजा ने कहा कि तीन बार सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम कोई प्रोजेक्ट देने जा रहै हैं। सैलजा ने कहा कि प्रदेश का युवा नशे की दलदल में जा चुका है और सरकार इसे बचाने में नाकाम रही। वहीं सैलजा ने कहा कि पीएम हरियाणा आ रहे हैं तो प्रदेश को इस संयंत्र के अलावा कोई विशेष पैकेज देना चाहिए।
सैलजा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में नशा इतना बढ़ गया है कि आज युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ गई है। किस तरह युवा खुलेआम नशे का सेवन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार इस नशे को रोकने में नाकाम रही है। उन्होनें कहा कि अगर नशे को रोकना है तो सरकार को कड़े नियम बनाकर इसकी चैन को तोड़ना होगा।
युवा ग्रुप डी तक रह गया- सैलजा
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार तीसरी बार आई है। लेकिन पिछले 11 सालों में कोई खास काम नहीं हुआ है। इस सरकार का एक ही काम ही कि कांग्रेस को कोसने का। उन्होनें कहा कि अब तो 11 साल से आपकी सरकार है क्यों नहीं काम कर रहे। आज युवा बेरोजगार है, बस ग्रुप डी की भर्ती देकर अपनी पीठ खपथपाते हैं। आज पढ़ा-लिखा युवा केवल ग्रुप डी तक ही सीमित रह गया है। इस सरकार ने केवल कांग्रेस और नेहरू को कोसा है और कोई खास काम नहीं किया।
नेता प्रतिपक्ष से बढ़ेगा कार्यकर्याताओं का मनोबल- सैलजा
कुमारी शैलजा ने हरियाणा नेता विपक्ष घोषित करने और कांग्रेस के संगठन को लेकर कहा कि यह देखना पार्टी हाई कमान का काम है। उन्होंने माना कि संगठन जल्द घोषित होना चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है। कुमारी शैलजा का कहना है कि एक राष्ट्र एक चुनाव और वक्फ बोर्ड जुमला है, वास्तव में केंद्र सरकार देश की समस्याओं से ध्यान हटाना चाहती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)