Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 Mar, 2023 10:02 PM

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि शासन और प्रशासन मिलकर किसानों को बहकाने का काम कर रहे है।
जींद(अमनदीप पिलानिया): किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि शासन और प्रशासन मिलकर किसानों को बहकाने का काम कर रहे है। वे लोग सरसों का गिरदावरी कराना नहीं चाहते है। उन्होंने कहा कि गिरदावरी न होने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में किसानों को किसी के बहकावे में आने की जरुरत नहीं है।
बता दें कि राकेश टिकैत बर्बाद हुई फसलों की मुआवना करने के लिए हरियाणा पहुंचे थे। इस दौरान जींद में उन्होंने किसानों सें मुलाकात की और फसलों को मुआवजा दिलाने के आश्वासन दिया। वहीं टिकैत ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी विपक्ष के साथ मनमानी कर रही है। साथ ही उन्होंने सरकार से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि अब राजनीति नहीं करेंगे,केवल किसानों के बीच ही रहेंगे।किसानों का कोई गुट नहीं है। किसी भी समस्या के लिए सभी लोग मिलजुल कर कार्य करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)