राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर भड़का हिंदू समाज, सचिवालय में ही किया हनुमान चालीसा पाठ

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Mar, 2025 02:36 PM

got angry over comment on rana sanga recited hanuman chalisa

आगरा से सांसद रामजी लाल द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज यमुनानगर में भी राजपूत समाज के साथ-साथ हिंदू संगठन के कई लोग सड़कों पर उतरकर सांसद का पुतला फूंका। इसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे...

यमुनानगर (परवेज खान) : आगरा से सांसद रामजी लाल द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज यमुनानगर में भी राजपूत समाज के साथ-साथ हिंदू संगठन के कई लोग सड़कों पर उतरकर सांसद का पुतला फूंका। इसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे हिंदू संगठन वहीं सचिवालय में ही धरना देकर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। 

हिंदू संगठन आज यमुनानगर की नई अनाज मंडी में एकजुट हुए थे। राजपूत समाज के साथ-साथ हिंदू संगठन के लोग भी एकजुट सांसद का पुतला लेकर सड़क पर उतरे, जिसे बाद में सचिवालय के सामने पुतला फूंक दिया। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग जिला सचिवालय में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे, यहां जिला उपायुक्त के न होने के चलते सभी लोग सचिवालय के गेट पर ही बैठ गए। यहीं हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया 

PunjabKesari

माफी मांगने पर नहीं किया जाएगा माफ- हिंदू संगठन

राजपूत नेताओं का कहना है कि रामजीलाल को तुरंत प्रभाव से प्रभाव से उन्हें जेल में डाल देना चाहिए, नहीं तो यह आंदोलन और तेज होगा। वहीं हिंदू संगठन के नेताओं का कहना है कि राणा सांगा हिंदू समाज के लिए अपने जिस्म पर अनगिनत जख्म झेले हैं। लेकिन ऐसे नेता राणा सांगा पर ऐसी विवादित टिप्पणी कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर वह माफी भी मांग लेते तो भी उसे माफ नहीं किया जाएगा। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Kolkata Knight Riders

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!