Edited By Manisha rana, Updated: 29 May, 2024 04:24 PM
गर्मियों की छुट्टियां होते ही रेलवे ने कमर कस ली है। ट्रेनों में कोच बढ़ाने की तैयारी कर ली है। गर्मी की छुट्टियां होते ही लोग कहीं ना कहीं जाने का सोचते हैं। कहीं दूर सफर करना हो तो ज्यादातर लोग ट्रेनों का सहारा लेते हैं। छुट्टियों के साथ-साथ...
अंबाला (अमन कपूर) : गर्मियों की छुट्टियां होते ही रेलवे ने कमर कस ली है। ट्रेनों में कोच बढ़ाने की तैयारी कर ली है। गर्मी की छुट्टियां होते ही लोग कहीं ना कहीं जाने का सोचते हैं। कहीं दूर सफर करना हो तो ज्यादातर लोग ट्रेनों का सहारा लेते हैं। छुट्टियों के साथ-साथ ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
रेलवे के SR. DCM नवीन कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं जैसे कि टूरिस्ट प्लेसेस है। उनके लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कुछ ट्रेनें अनाउंस हो गई है तो कुछ ट्रेनें प्रपोजल के लिए गई है। वह भी अनाउंस हो जाएगी। गर्मियों को देखते हुए यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था और कैटरिंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। यात्रियों को टिकट बुकिंग या रिफंड में परेशानी ना हो। उसके लिए डिजिटल पेमेंट यूपीआई के माध्यम से इनकी भी व्यवस्था की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)