Edited By Manisha rana, Updated: 14 Nov, 2024 03:33 PM
हरियाणा सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक योजना बनाई गई है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक योजना बनाई गई है। राज्य में अगले 5 सालों में 10 नए औद्योगिक शहरों के निर्माण की प्लानिंग की जा रही है। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि ये शहर सोनीपत जिले के खरखौदा की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे।
युवाओं के लिए बनेंगे रोजगार के अवसर
इन औद्योगिक शहरों के विकसित होने के बाद लाखों युवाओं को रोजगार मिल पाएगा। इस प्रकार यह पहल बेरोजगार युवाओं के लिए काफी शानदार होने वाली है। इन शहरों में बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जो स्थानीय बेरोजगारी को कम करने में सहायक होंगे. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पार्क विकसित करने का फैसला लिया है. वहीं, पंचकूला और फरीदाबाद में आईटी पार्क और डेटा सेंटर की स्थापना की जाएगी.
- सोनीपत में विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक हब बनने से व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
- झज्जर में फुटवियर पार्क और कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी तेल मिल को स्थापित किया जाएगा
- दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी सरसों तेल मिल लगाई जाएगी
- सरकार की तरफ से एनसीआर इलाके में लॉजिस्टिक हब विकसित करने की घोषणा भी की गई है। इनमें सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह और महेंद्रगढ़ जिले शामिल हैं।
- महेंद्रगढ़ में मल्टी- मोडल लॉजिस्टिक हब का निर्माण कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)