डाकघर की नई पहल, नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगाया गया गोल्डन लेटर बॉक्स

Edited By Isha, Updated: 13 Aug, 2021 03:29 PM

golden letter box installed in honor of neeraj chopra

पानीपत के मुख्य डाकघर के मुख्य गेट के पास डाक विभाग द्वारा सोने के रंग का एक विशेष लेटर बॉक्स स्थापित किया गया है। यह लेटर बॉक्स टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए इतिहास रचने वाले स्वर्ण पदक विजेता

पानीपत(सचिन): पानीपत के मुख्य डाकघर के मुख्य गेट के पास डाक विभाग द्वारा सोने के रंग का एक विशेष लेटर बॉक्स स्थापित किया गया है। यह लेटर बॉक्स टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए इतिहास रचने वाले स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में लगाया गया है।  इसे भारतीय डाक विभाग हरियाणा परिमंडल ने लगवाया है। .ऐसा ही एक विशेष लेटर बॉक्स जल्द ही नीरज चोपड़ा के गांव में उनके घर के बाहर भी लगाया जाएगा।

 भारतीय डाक विभाग ने यह फैसला ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए किया है।  इस विशेष लेटर बॉक्स की स्थापना के अवसर पर पानीपत  मुख्य डाकघर इंचार्ज नरेश धीमान  ने बताया कि डाक विभाग द्वारा समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है।

उन्होंने कहा गया कि नीरज की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में बधाई के पोस्ट पानीपत डाकघर में प्राप्त हो रहे हैं, जिसके जल्द वितरण के लिए डाक विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल हमारे देश के लिए एक विशेष उपलब्धि है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!