Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 May, 2025 06:32 PM

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मुख्य लैंडफिल साइट बंधवाड़ी पर 29 सीसीटीवी कैमरे और 14 सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन पॉइंट पर 16 सीसीटीवी कैमरे सफलतापूर्वक लगाए हैं, ताकि कचरा प्रबंधन कार्यों की निगरानी की जा सके, अवैध डंपिंग को रोका जा सके...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मुख्य लैंडफिल साइट बंधवाड़ी पर 29 सीसीटीवी कैमरे और 14 सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन पॉइंट पर 16 सीसीटीवी कैमरे सफलतापूर्वक लगाए हैं, ताकि कचरा प्रबंधन कार्यों की निगरानी की जा सके, अवैध डंपिंग को रोका जा सके और शहर में कचरा परिवहन ट्रकों को ट्रैक किया जा सके। इसके अतिरिक्त, इन स्थानों पर रात की निगरानी और ट्रैकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 26 स्मार्ट फ्लड लाइट भी लगाए गए हैं। कुल 45 सीसीटीवी कैमरे जीएमडीए के इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर से जुड़े हुए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
इस पहल का उद्देश्य वास्तविक समय के आधार पर अपशिष्ट संग्रहण स्थलों की 24x7 निगरानी करना तथा सभी कैमरों के वीडियो फीड के माध्यम से बंधवाड़ी स्थल पर कचरा वाहनों पर नज़र रखना है। जीएमडीए और नगर निगम गुड़गांव (एमसीजी) अधिकारियों की टीम द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण किए जाने के बाद प्रोजेक्ट प्लान को एमसीजी द्वारा मंजूरी दी गई थी। इस सर्वेक्षण में सभी 14 सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन पॉइंट्स पर कैमरे और फ्लड लाइट्स लगाने की पहचान की गई थी, जिन्हें जीएमडीए के मौजूदा कैप्टिव ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, बंधवारी रिफिल साइट पर लगाए गए कैमरों को जोड़ने के लिए जीएमडीए ने लगभग 12 किलोमीटर की ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई है और इसे जीएमडीए के कैप्टिव ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा गया है।
इस परियोजना के तहत सामान्य निगरानी के लिए बुलेट-टाइप कैमरे और कचरे के परिवहन और डंपिंग में लगे वाहनों पर नज़र रखने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों से प्राप्त डेटा को द्वितीयक बिंदुओं पर कचरा संग्रहण डेटा और कचरे के पृथक्करण के डेटा के साथ मिलाया जाएगा।
जीएमडीए के स्मार्ट सिटी डिवीजन के प्रमुख, पी.के. अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम नगर निगम के डिपॉजिट वर्क के रूप में क्रियान्वित की गई है, ताकि शहर में बेहतर कचरा प्रबंधन सेवाओं की सुविधा मिल सके। सीसीटीवी कैमरे निगम को सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन पॉइंट और बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कचरा प्रबंधन गतिविधियों की वास्तविक समय के आधार पर निगरानी करने में सक्षम बनाएंगे।
जिन सेकेंडरी वेस्ट कलेक्शन पॉइंट पर कैमरे लगाए गए हैं उनमें बेरी वाला बाग, शीतला माता मंदिर, अतुल कटारिया चौक, लेजर वैली, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, रोशन पुरा सब्जी मंडी, खांडसा खट्टा, कार्टरपुरी, चौमा, पिलर नंबर 48, चकरपुर, कन्हई, झाड़सा बांध और अपोजिट कोर्ट पार्किंग शामिल हैं।