Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2022 04:20 PM

अंबाला में बीती 21 जुलाई को हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर फार्च्यूनर कार लूटने का मामला सामने आया था। इस मामले में सीआईए-1 ने कार्रवाई करते...
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में बीती 21 जुलाई को हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर फार्च्यूनर कार लूटने का मामला सामने आया था। इस मामले में सीआईए-1 ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के रहने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए बदमाश पहले फाइनेंस की गई गाड़ियों की सेटेलमेंट का काम करते थे। इन्होंने उसी दिन नेशनल हाइवे पर पहले भी गाड़ी लूट की कोशिश की थी जिसमें ये कामयाब नहीं हुए तो इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। इन्होंने कार मालिक पर पहले स्प्रे किया था और हथियार के बल पर गाड़ी लूट ली थी। एसपी ने बताया इन आरोपियों में कुछ का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। इन्हें चार दिन के रिमांड पर लिया गया है तथा लूट की गई गाड़ी इनसे बरामद कर ली गयी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)