विशाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड कुलदीप समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Edited By Imran, Updated: 23 Sep, 2023 12:14 PM

four accused including vishal murder mastermind kuldeep arrested

शहर के पॉश इलाके सेक्टर-3 में कॉम्प्लेक्स के निकट 18 सितंबर की रात को फाइनेंसर विशाल की हत्या व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को काबू कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से पांच मोबाइल, एक बाइक व लूटी गई नकदी...

रेवाड़ी: शहर के पॉश इलाके सेक्टर-3 में कॉम्प्लेक्स के निकट 18 सितंबर की रात को फाइनेंसर विशाल की हत्या व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को काबू कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से पांच मोबाइल, एक बाइक व लूटी गई नकदी में कुछ राशि बरामद कर ली है।
 
गांव संगवाड़ी निवासी करीब 40 वर्षीय विशाल फाइनेंस का काम करते थे। 18 सितंबर रात को बाइक पर सेक्टर-3 से जा रहे थे। उनके पास बैग में करीब 6 लाख रुपये की नकदी थी। जब वह सेक्टर-3 मार्केट के पीछे गली में पहुंचे तो बाइक पर आए तो आरोपियों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया था। साथ ही आरोपियों ने पिस्तौल से विशाल पर गोली मार दी थी। इससे उनकी मौत हो गई थी।

डीएसपी संजीव बल्हारा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मामले में चार टीमें कार्य कर रही थीं। सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए गुजरात के भुज जिला के गोठड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के समीप धनचोरा गांव निवासी कुलदीप, पलवल जिला के जैनाबाद कोली निवासी बलदेव, अलवर जिले के गांव लाठमका निवासी सतनाम व मिठियावास निवासी चरण सिंह के रूप में हुई है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!