अरावली की तलहटी में नगर परिषद द्वारा बनाए गए डंपिंग स्टेशन में लगी आग

Edited By Shivam, Updated: 01 Apr, 2021 08:02 PM

fire in the dumping station made by the city council in the foothills of aravali

कस्बे के पुराना दिल्ली-अलवर मार्ग पर नगर परिषद द्वारा बनाए गए डंपिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग की सूचना कालोनीवासियों ने पुलिस व फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर आग बुझाने के लिए चार दमकल गाडिय़ां भेजी गई आग इतनी जबरस्त लगी थी कि अगर...

सोहना (सतीश राघव): कस्बे के पुराना दिल्ली-अलवर मार्ग पर नगर परिषद द्वारा बनाए गए डंपिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग की सूचना कालोनीवासियों ने पुलिस व फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर आग बुझाने के लिए चार दमकल गाडिय़ां भेजी गई आग इतनी जबरस्त लगी थी कि अगर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां समय रहते आग पर काबू नहीं पाती तो पहाड़ कालोनी वार्ड नंबर 13 की बस्ती को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

आग लगने से आसपास रहने वाले लोगों को अपनी जान व माल का खतरा मंडराने लगा था। जो अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन आग लगने की घटना होने पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। दमकल कर्मचारी देर शाम तक आग बुझाते रहे।

आग इतनी भयंकर थी कि उसका गन्दा धुंआ आसपास बसी कालोनियों व कॉलेज परिसर में पहुँच गया था। उक्त मार्ग पर पहाड़ कालोनी, नट कालोनी, कॉलेज, स्कूल आदि स्थापित हैं। इसके अलावा यह क्षेत्र पूर्णत: आबादी क्षेत्र है। जहाँ पर हजारों की संख्या में परिवार निवास करते हैं। 

आग लगने पर घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुँचकर आग बुझानी शुरू कर दी। किन्तु फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके कारण दो गाडिय़ां क्रमश: नूंह व तावडू की बुलाई गईं। शाम 6 बजे तक आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका था। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों क्रमश: जयवीर भड़ाना, गगन, अजीत, सुखबीर आदि ने अथक मेहनत करके आग पर काबू पाया। 

PunjabKesari, Haryana

गाडिय़ों में पानी का अभाव
गुरुवार को कस्बे की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लचर होने से गाडिय़ों में पानी की किल्लत रही। आग बुझाने पर चार गाडिय़ों ने कार्य किया था। किंतु पानी की कमी होने से फायर कर्मचारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। 

परिषद मौन
परिषद विभाग कूड़ा उठवाने में पूर्ण रूप से मौन है। जिसने आजतक भी पहल नहीं की है। डोर टू डोर व परिषद के कर्मचारी समस्त कूड़े को उक्त स्थान पर डालते हैं। जिससे यहाँ पर कूड़े के पहाड़ बन गए हैं।

नागरिक भयभीत
आग लगने से उक्त स्थान पर स्थापित कालोनियों में बसे नागरिक काफी भयभीत हैं। ऐसी आग आये दिन लगती रहती है। जिससे लोगों की अपनी जान व माल का खतरा बना हुआ है। 

चारों ओर धुआं ही धुआं
आग लगने से चारों ओर गन्दा धुआं फैल गया है। जो काफी खतरनाक बताया जाता है। जिससे भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। जिसमें से विषैली व प्रदुषित गैस निकल रही है। जो शरीर के लिए काफी हानिकारक है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!