गृह मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद एफडीए की टीम ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, दवाइयां बरामद
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 12 Feb, 2023 11:08 PM

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा रेवाडी में एक मेडीकल स्टोर पर छापा मारा गया।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा रेवाडी में एक मेडीकल स्टोर पर छापा मारा गया और एमआरपी से ज्यादा दामों पर बेची जा रही दवाईयों का जब्त करने में सफलता हासिल की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं औशधि प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज गुप्त सूचना के आधार पर औषधि नियंत्रण अधिकारी, रेवाड़ी ने मैसर्स विनायक मेडिकल स्टोर में एक डिकॉय ऑपरेशन किया, जहां मेडीकल स्टोर के मालिक सुखबीर सिंह ने कोडीन फास्फेट युक्त खांसी की दवाई 200 रुपये और ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड युक्त कैप्सूल स्ट्रिप 100 रूपए में बिना किसी पर्चे के और बिना किसी पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में बिक्री करना पाया गया।
उन्होंने बताया कि इस स्टोर पर छापा मारा गया और सुखबीर इन औषधीय मादक उत्पादों की बिक्री के लिए खुदरा बिक्री दवा लाइसेंस (एनएसडीएल) को नहीं दिखा पाया, जिसे उसने एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचा क्योंकि कफ सिरप पर एमआरपी 143 रूपए और कैप्सूल स्ट्रिप 57 रुपए की है।
प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रामाडोल युक्त 672 कैप्सूल और कोडीन फॉस्फेट वाले 7 सिरप बरामद किए गए। इस मैडीकल स्टोर को सील कर दिया गया और पुलिस थाना कसोला, जिला रेवाड़ी को शिकायत सौंप दी गई जिसे एनडीपीएस अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और डीपीसीओ 2013 के पैरा संख्या 26 के तहत सुखबीर सिंह व अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगीं।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार इस प्रकार से उल्लंघना करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार के ऑपरेशन भविष्य में जारी रहेंगे, ताकि लोगों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न की जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

यमुनानगर में वन विभाग ने 20 लाख की खैर की लकड़ी की बरामद, मौके से भागे तस्कर, तलाश में जुटी टीम

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र: पूर्व विधायकों के लिए सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, मिलेगा मेडिकल अलाउंस

विज के कथावाचकों पर दिए बयान पर नाराज देवकीनंदन, बिना नाम लिए कहा- कुर्सी पर बैठे लोगों ने किया...

CM सैनी ने रोहतक में फहराया तिरंगा, अनिज विज ने परेड को दी सलामी, जानिए Live Update

‘‘इस प्रश्न का उत्तर वही है, जो पिछले सत्र में भी दिया गया था, जानिए विज ने सदन में ये क्यों कही...

विज का बड़ा ऐलान! हर औद्योगिक शहर में बनेगा 100 बेड का ESI अस्पताल, आम जनता को मिलेगी सुविधा

सिंगर बादशाह को अदालत ने 2.2 करोड जमा करने का दिया आदेश, जानिए क्या है वजह

Charkhi Dadri: कोर्ट के आदेश पर सरपंच पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

'इनेलो नहीं कांग्रेस बीजेपी की B टीम...', अभय चौटाला का हुड्डा पर पलटवार

Karnal News: 5 साल की बच्ची ने किया कमाल, इतनी सी उम्र में Taekwondo में बनाया World Record