Edited By Isha, Updated: 07 May, 2023 01:31 PM

हरियाणा के सिरसा जिला में मादक पदार्थ तस्करों के बढ़ते चले जा रहे जाल व उनकी चुुंगल में फंस रहे युवक-युवतियों को छुड़ाने के मकसद से स्थापित की गई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) फास्ट ट्रेक कोर्ट (विशेष न्यायालय) ने स्थापना...
सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिला में मादक पदार्थ तस्करों के बढ़ते चले जा रहे जाल व उनकी चुुंगल में फंस रहे युवक-युवतियों को छुड़ाने के मकसद से स्थापित की गई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) फास्ट ट्रेक कोर्ट (विशेष न्यायालय) ने स्थापना के सप्ताहभर में ही रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस विशेष न्यायालय ने अपने पहले ही फैसले में दो मादक पदार्थ तस्करों को दस-दस साल कैद व एक-एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है
जुमार्ना अदा न करने की सूरत में एक-एक वर्ष अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जिन मादक पदार्थ तस्करों को सजा सुनाई गई है वे पड़ोसी प्रांत राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के गांव तलवाड़ा झील के गुरविंदर सिंह व अशोक कुमार है।