Edited By Gourav Chouhan, Updated: 12 Oct, 2022 07:42 PM

किसानों ने बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करने का फैसला लिया। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी कर आदमपुर के लोगों से गठबंधन के प्रत्याशी को वोट न करने की अपील की है।
हिसार: आदमपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और आप के बाद बुधवार को कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। इस बीच किसानों ने बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करने का फैसला लिया। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी कर आदमपुर के लोगों से गठबंधन के प्रत्याशी को वोट न करने की अपील की है। पहले यह भी चर्चा थी कि किसान आदमपुर में अपना उम्मीदवार भी उतार सकते हैं। हालांकि किसानों ने न ही अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़वाने का ऐलान किया और न ही किसी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का।
किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी करने का लगाया आरोप
बुधवार को हिसार जिले के बरवाला में किसानों की एक बैठक हुई, जिसमें आदमपुर उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान कहा गया कि सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। कृषि कानूनों को लेकर हुए किसान आंदोलन की समाप्ति के दौरान सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया है। इसलिए किसानों ने बीजेपी-जेजेपी के सांझे उम्मीदवार भव्य बिश्नोई का विरोध करने का फैसला ले लिया है। किसानों का कहना है कि उनका मकसद भाजपा को हराकर यह दिखाना है कि किसानों के साथ धोखा करने पर किसान चुप नहीं बैठेंगे। बैठक में किसानों ने किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने की बात नहीं कही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)