रेलवे लाइन के दोहरीकरण शिलान्यास पर महावीर डालमिया का जताया आभार, बांटी मिठाई

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Feb, 2024 05:10 PM

expressed gratitude to mahavir dalmia on foundation stone of railway

आम नागरिकों की परिवहन सुविधाओं को और अच्छा करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के सहयोग से क्षेत्र की जनता के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है।

भिवानी (अशोक भारद्वाज): आम नागरिकों की परिवहन सुविधाओं को और अच्छा करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के सहयोग से क्षेत्र की जनता के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है। ऐसा इसलिए ताकि हर योजना का लाभ भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों को मिल सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बवानीखेड़ा से गांव मानहेरू और भिवानी से डोभ-भाली, रोहतक तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास करने से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। इससे यहां के रेल यात्रियों को खासा लाभ होगा। रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस मांग को पिछले लंबे समय से दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के प्रधान एवं रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति बीकानेर के सदस्य महावीर डालमिया द्वारा प्रमुखता से उठाया जा रहा था।

महावीर डालमिया का किया अभिनंदन

इसी कड़ी में शनिवार को रेल यात्रियों अन्य गणमान्य नागरिकों ने स्थानीय रेलवे जंक्शन पर पगड़ी एवं फूल-माला पहनाकर महावीर डालमिया का अभिनंदन किया और बवानीखेड़ा से गांव मानहेरू और भिवानी से डोभ-भाली, रोहतक तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास की खुशी मिठाई वितरित कर मनाई।

बता दें कि दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के प्रधान एवं रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति बीकानेर के सदस्य महावीर डालमिया ने कहा कि मानहेरू-बवानीखेड़ा के बीच 31.50 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण किया जाएगा, जिस पर करीबन 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जबकि भिवानी-डोभ भाली के बीच 42.30 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण होगा, जिस पर करीबन 470 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

पीएम का जताया आभार

उन्होंने बताया कि इस दोहरीकरण से रेलगाड़ियों के आवागमन में होने वाली देरी से निजात मिलेगी और आम आदमी यात्रा सुगम हो जाएगी। इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह का आभार जताते है। डालमिया ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के विकास को लेकर गंभीर है। इसीलिए अनेक प्रकार की विकास योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!