Edited By Isha, Updated: 08 Jan, 2022 03:02 PM

हरियाणा में कोरोना के मामलों दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। कल ही जननायक जनता पार्टी के संयोजक अजय सिंह चौटाला इसकी चपेट में आ गए है वहीं आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में उन्होंने अ
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में कोरोना के मामलों दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। कल ही जननायक जनता पार्टी के संयोजक अजय सिंह चौटाला इसकी चपेट में आ गए है वहीं आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी दी है। उन्होंने लिखा 'आज हल्का बुखार होने पर मैने RT-PCR टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे आग्रह है कि एहतियातन COVID टेस्ट करवा लें।'

गौर रहे कि हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर अब व्यापक रूप ले चुकी है। प्रदेश के 11 जिलों में सरकार की सख्ती के बाद भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 3748 नए केस आए हैं और 3 की मौत हो गई है। वहीं ओमीक्रोन के 9 मामले भी सामने आए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)