एसपीआर रोड पर भारी विध्वंस अभियान, 3 नर्सरी, 5 फर्नीचर दुकानें व संरचनाएं ध्वस्त

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Dec, 2024 07:52 PM

dtp demolished illegal construction on spr road in gurgaon

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जीएमडीए के प्रवर्तन विंग की टीम ने सोमवार को दक्षिणी पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर भारी विध्वंस अभियान चलाया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जीएमडीए के प्रवर्तन विंग की टीम ने सोमवार को दक्षिणी पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर भारी विध्वंस अभियान चलाया। जिसमें 3 नर्सरी, 5 फर्नीचर दुकानों सहित तीन संरचनाएं ध्वस्त कर दी गई। कार्रवाई के दौरान सेक्टर-71 में लगभग 2 एकड़ ग्रीन बेल्ट के अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कर दिया गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

कार्रवाई के दौरान बडी संख्या में स्थानीय थाने की पुलिस सहित जीएमडीए प्रवर्तन दस्ता भी मौजूद रहा। प्रमुख कार्रवाई में रामबीर की ढाणी में अवैध स्थायी संरचनाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। जब एसपीआर संरेखण को अंतिम रूप दिया गया व भूमि का सीमांकन कर एचएसवीपी भूमि मालिकों को वैकल्पिक भूखंड दिए गए। यहां पर कब्जा दिए जाने के बाद मालिकों का बीते दो साल से जमीन पर कब्जा था। सोमवार की कार्रवाई में अतिक्रमण रोधी अभियान एसपीआर रोड सहित पूरे वाटिका चैक तक तक चलाया गया। दुकानों को पट्टे पर दे दिया अधिकारियों की मानें तो यहां एसपीआर रोड से सटे मुख्य सड़क पर रामबीर की ढाणी तक स्थायी निर्माण किया गया।

 

जहां न केवल अतिरिक्त दुकानें बनाई गईं बल्कि फर्नीचर विक्रेताओं को पट्टे पर भी दे दी। जहां बिना वैध आदेश के व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। इन्हे किया ध्वस्त जहां छोटे कमरों, 3 नर्सरी, 5 फर्नीचर दुकानें व 3 मुख्य संरचनाओं को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सेक्टर-71 में लगभग 2 एकड ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण पूरी तरह से साफ कर दिया गया। इस दौरान 70 से अधिक पुलिसकर्मी व एमसीजी अधिकारी शामिल रहे।

डीटीपी आर एस बाठ ने कहा कि  अभियान के दौरान कई मकान सेक्टर के विपरीत दिशा में भी बने थे। जो कई परिवारों को किराए पर दिए गए थे। उन्हे एचएसवीपी द्वारा वैकल्पिक भूखंड दिए गए थे। जिसे अधिक लाभ राशि पर बेच दिया गया। आज अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!