टोहाना में ड्रग कंट्रोल टीम की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर किया सील, जांच में मिली ये गड़बड़ी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Sep, 2025 06:49 PM

drug control team takes major action in tohana seals medical store

CIA पुलिस ने भाखड़ा नहर के पास से वार्ड 12 निवासी कपिल पुत्र हेमराज को काबू किया है।

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना पुलिस और ड्रग कंट्रोल टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर को नशीली गोलियों की अवैध बिक्री में संलिप्त पाए जाने पर सील कर दिया। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

CIA पुलिस ने भाखड़ा नहर के पास से वार्ड 12 निवासी कपिल पुत्र हेमराज को काबू किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 500 नशीली टैबलेट भी बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह ये गोलियां टोहाना स्थित भूटानी मेडिकल हॉल से खरीदकर लाया था।

नियमों का उल्लघंन कर रहा था मेडिकल स्टोर

CIA टोहाना प्रभारी उप-निरीक्षक अशोक कुमार की टीम द्वारा की गई जांच में यह पुष्टि हुई कि मेडिकल संचालक कपिल भूटानी ड्रग्स एवं औषधि नियंत्रण अधिनियमों का उल्लंघन कर नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री कर रहा है। इसी के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के सहयोग से भूटानी मेडिकल हॉल को सील कर दिया गया। पुलिस की जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से कई संदिग्ध दवाइयां बरामद हुईं, जिनका उचित रजिस्ट्रेशन व बिलिंग एंट्री नहीं मिली। 

PunjabKesari

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मेडिकल संचालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस अन्य मेडिकल दुकानों की भी निगरानी कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध दवा बिक्री पर रोक लगाई जा सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!