न्याय नहीं मिला तो याद रखूंगा: दीपेंदर, राजेश की मौत के मामले में एसपी से की बात

Edited By Shivam, Updated: 03 Dec, 2018 10:50 PM

dipendera singh hudda if you do not get justice then you i will remember

झज्जर के रिक्शा चालक राजेश की थाना में हुई मौत का मामला पूरी तरह से राजनीति रंग में रंग चुका है। इसी मामले में आज सुबह जहां दिल्ही के सीएम अरविंद केजरीवाल पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो वहीं शाम को रोहतक से सांसद दीपेंदर हुड्डा सीधे राजस्थान से लंबा सफर...

झज्जर (प्रवीण धनखड़): झज्जर के रिक्शा चालक राजेश की थाना में हुई मौत का मामला पूरी तरह से राजनीति रंग में रंग चुका है। इसी मामले में आज सुबह जहां दिल्ही के सीएम अरविंद केजरीवाल पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो वहीं शाम को रोहतक से सांसद दीपेंदर हुड्डा सीधे राजस्थान से लंबा सफर तय करके राजेश के घर पहुंचे। सांसद ने एसपी पंकज नैन से फोने पर बात की और साफ कहा कि अगर दोषी बच गए तो वे एसपी को जिम्मेदार मानेंगे ओर जिंदगी भर इस बात को याद रखेंगे।

उन्होंने मृतक की मां से लंबी बात की और कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुलिस थाने में बहुत गलत हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की की पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के साथ उन्हें नौकरी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि हरयाणा में जंगल राज कायम हो चुका है। सांसद ने पीड़ित परिवार को अपने निजी मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि वे मामले की जानकारी उन्हें देते रहें। सांसद ने इस मामले को दबने न देने के लिए मीडिया की भी तारीफ की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!