खाकी के साथ हो गया खेल; मुलजिम को पकड़ने गई थी पुलिस, डायल 112 गाड़ी लेकर फरार हुआ आरोपी

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 09 Oct, 2023 05:53 PM

dial 112 accused absconded with the vehicle police engaged in search

‘बस एक कॉल दूर, हम तैयार हैं’ का नारा अपनी पीआरवी गाड़ी डायल 112 पर लिखाकर चलने वाली हरियाणा पुलिस के साथ तगड़ा खेल हो गया...

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : ‘बस एक कॉल दूर, हम तैयार हैं’ का नारा अपनी पीआरवी गाड़ी डायल 112 पर लिखाकर चलने वाली हरियाणा पुलिस के साथ तगड़ा खेल हो गया। पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सगयोग के नारे को एक आरोपी ने पलीता लगा दिया। दरअसल, पुलिस एक मुलजिम को पकड़ने उसके गांव गई थी, लेकिन मुलजिम ने पुलिस के साथ ही धोखा कर दिया और पुलिस को चकमा देकर डायल 112 की गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गया।

पूरा मामला यमुनानगर के खुर्दी गांव का है। जहां पुलिस एक मुलजिम को पकड़ने गई थी। पुलिस जैसे ही गांव पहुंची और आरोपी की तलाश करने लगी तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर डायल 112 गाड़ी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने जब पीछा किया तो वो सेक्टर 18 में एक खाली जगह गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। अब पुलिस एक बार फिर मुलजिम की तलाश में जुट गई है।

डीएसपी कवलजीत ने बताया कि 112 नंबर पर खुर्दी गांव से पति-पत्नी के झगड़ा की सूचना थी। जिसको लेकर पुलिस कर्मचारी 112 नंबर की गाड़ी को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में खंडवा मोड पर कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। इन पुलिस कर्मचारियों ने वहां झगड़ा कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर गाड़ी में बिठा लिया। खुर्दी पहुँच कर पुलिस कर्मचारी अभी बात सुन ही रहे थे कि गाड़ी में पीछे बैठा झगड़े का आरोपी गाड़ी को लेकर फरार हो गया। तुरंत पुलिस कर्मचारियों ने एक बाइक लेकर उसका पीछा किया। लेकिन गाड़ी को तेज भागता हुआ पुलिस कर्मचारियों की आंखों से ओझल हो गया। हालांकि घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर सेक्टर 18 हुड्डा के सुनसान इलाके में यह 112 नंबर की गाड़ी पुलिस को बरामद हो गई। परंतु वह आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है उसकी तलाश के लिए जगह-जगह पुलिस दबिश दे रही है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!