'कांग्रेस एयरपोर्ट के लिए जमीन ढूंढती रही और हम विमान उड़ान रहे', दीपेंद्र के बयान पर धनखड़ ने ली चुटकी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Jun, 2025 03:10 PM

dhankhar hits back at deepender s statement  congress looking land

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जो दल मर्यादाओं को पार करता है, जनता उसे समय आने पर ठोकती है।

झज्जर (दिनेश मेहरा) : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जो दल मर्यादाओं को पार करता है, जनता उसे समय आने पर ठोकती है। ऐसे लोगों को देश सुनता नहीं बल्कि ठोकता है। प्रधानमंत्री मोदी को किसी खड़गे के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। 

दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा कह कर संबोधित किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर 11 साल में 33 गलतियां करने का आरोप भी लगाया था। धनखड़ झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल के विकास कार्य भी गिनवाए।

कांग्रेस को एक परिवार चलाता है- धनखड़

कांग्रेस पर्यवेक्षक द्वारा कांग्रेस के बंद कमरे की बजाय खुले में जिला अध्यक्ष चुनने के बयान पर भी ओमप्रकाश धनखड़ ने जमकर कटाक्ष किया। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस में कार्यपद्धति का बहुत बड़ा फर्क है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और भाजपा में कार्यकर्ताओं से ही नेता बनते हैं। जबकि कांग्रेस को ऊपर से एक परिवार चलाता है।

दीपेंद्र जगह तलाशते रहे- धनखड़

कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाल ही में भाजपा पर हिसार एयरपोर्ट के 8 बार उद्घाटन किए जाने का आरोप लगाया था। इस आरोप पर निशाना साधते हुए धनखड़ ने कहा कि हम जब भी कुछ नया लेकर आएंगे तभी उद्घाटन करेंगे। दीपेंद्र हुड्डा को किस चीज की तकलीफ है। धनखड़ ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा बताएं उनके कार्यकाल में प्रदेश में कितने एयरपोर्ट बनें। हुड्डा के कार्यकाल में ऐसे एयरपोर्ट बने जो कभी खुले ही नहीं। दीपेंद्र हुड्डा एयरपोर्ट के लिए कभी रोहतक तो कभी बहादुरगढ़ में जमीन ही तलाशते रह गए। अब हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए विमान उड़ान भर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!