Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 May, 2023 06:45 PM

मंत्री देवेंद्र बबली रविवार को नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मुलोदी में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव भी मौजूद रहे। गांव में पहुंचने पर पंचायत मंत्री का मौके पर मौजूद विभिन्न गांवों के सरपंचों ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर...
नारनौल (भालेंद्र यादव) : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली रविवार को नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मुलोदी में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव भी मौजूद रहे। गांव में पहुंचने पर पंचायत मंत्री का मौके पर मौजूद विभिन्न गांवों के सरपंचों ने फूल माला व पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
वहीं पत्रकारों से रूबरू होते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य किया है। फैमिली आईडी के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंच रहा है। इसके साथ ही ई-टेंडरिंग को लेकर कहा कि शुरुआत में कुछ सरपंचों को विपक्ष ने बरगलाने का कार्य किया, जिसके चलते विरोध हुआ। लेकिन अब सभी सरपंच गांव के विकास कार्य में जुटे गए हैं। इससे पारदर्शिता आएगी और विकास कार्यों का पैसा गांव के सही विकास में लगेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)