Edited By Gourav Chouhan, Updated: 23 Nov, 2022 02:35 PM

इस हादसे में डिप्टी सीएम तो पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि कुछ पुलिस कर्मचारी और होमगार्ड इसमें घायल हो गए हैं।
कुरुक्षेत्र(विनोद): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का काफिला कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम की गाड़ी के काफिले मे चल रही पुलिस की पायलट गाड़ी सामने गोवंश आने से दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। हालांकि डिप्टी सीएम सुरक्षित हैं।
उचाना हलके में भिवानी रैली का न्यौता देने जा रहे थे उपमुख्यमंत्री
जानकारी के अनुसार दुष्यंत चौटाला उचाना हलके के दौरे के लिए जा रहे थे। यहां डिप्टी सीएम लोगों की समस्याएं सुनने और कार्यकर्ताओं की बैठक कर भिवानी की रैली का न्यौता देने के लिए जा रहे थे। हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर उनके काफिले के सामने गोवंश आ गए। गोवंश को बचाने के चक्कर में जैसे ही तेज रफ्तार में चल रही गाड़ियों ने ब्रेक मारे तो आगे चल रही एक पीसीआर में पीछे से आ रही पीसीआर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में डिप्टी सीएम तो पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि कुछ पुलिस कर्मचारी और होमगार्ड इसमें घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पिहोवा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस हादसे के बाद चौटाला अपने तय शेड्यूल पर उचाना के लिए रवाना हो गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)