Edited By Gourav Chouhan, Updated: 23 Jan, 2023 04:53 PM

हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग करते हुए डीडीपीओ के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
रेवाड़ी(महेंद्र) : गाय की निरंतर हो रही दुर्गति को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष है। हिंदू संगठनों द्वारा गाय को बचाने की मांग भी उठाई जा रही है। इसलिए सोमवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला सचिवालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग करते हुए डीडीपीओ के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
हिंदू संगठनों का कहना है कि गाय को राष्ट्रीय पशु बनाया जाना चाहिए। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार हिंदुत्व को लेकर सराहनीय कार्य कर रही हैं। राम मंदिर का निर्माण करवाना जाना भी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। हिंदू संगठनों के लोगों द्वारा यह मांग की जा रही है कि गाय को राष्ट्र पशु का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि आए दिन गाय माता का कत्लेआम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)