नगर परिषद घोटाले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग, एडीसी को सौंपा ज्ञापन

Edited By Vivek Rai, Updated: 23 Mar, 2022 03:13 PM

demand for arrest of culprits of city council scam

नगर परिषद घोटाले के  दोषियों को शीध्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर समाजिक संगठनों ने  प्रदर्शन किया और नगरपरिषद कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की।  इस दौरान नगरपरिषद प्रशासक अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल को ज्ञापन दिया।

भिवानी(अशोक): नगर परिषद घोटाले के  दोषियों को शीध्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर समाजिक संगठनों ने  प्रदर्शन किया और नगरपरिषद कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की।  इस दौरान नगरपरिषद प्रशासक अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल को ज्ञापन दिया। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने संगठनों के साथ बैठकर विचार विमर्श किया और मामले की निष्पक्ष जाँच के लिए शिकायतकर्ता के माध्यम से लिखित में शिकायत देने की बात कही गई।

अतिरिक्त उपायुक्त ने  करप्शन सेल  व  सिटीजन सेल का गठन किया। जिसमे पांच लोगों को चयनित कर कमेटी बनाने की बात कही जिस पर सभी संगठनों ने सहमति जताई। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से  नगर परिषद घोटाले के दोषियों को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर विभिन्न जनसंगठनो द्वारा शहर में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। उसी कड़ी में आज फिर से नगरपरिषद् कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व दलबीर उमरा व सुशील वर्मा ने किया। 

दलबीर उमरा व सुशील वर्मा ने कहा कि नगर परिषद के फण्डों की बडे पैमाने पर हेरा फेरी की है, हाउस टैक्स रसीदों में घोटाला, गलियों में  मोटा कमीशन, निवर्तमान चैयरमेन की सम्पति, फर्जी बिल डालकर हेरा-फेरी तथा पी आई डी में हेरा-फेरी, नक्शे पास करने में मोटा कमीशन लिया गया है।

उधर नगर परिषद कर्मचारियो को फण्ड के अभाव में तीन महिने से वेतन नही मिला है। यह घोटाला कई करोड़ रूपये का बनता है, इसकी निष्पक्ष रूप से उच्च स्तरीय जांच सी बी आई या हाई कोर्ट के जज से कराई जाए तथा दोषियों को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए तथा हडपी गई भारी रासी वसूल की जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!